GK Question : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।
बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
- यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Bhajan : आज सुनें खाटू श्याम जी का हर मुसीबत से बचाने वाला भजन ‘बेड़ा पार हो जाए’….
आज का सवाल : कौन-सा विटामिन तेज धूप से हमारी स्किन की सुरक्षा करता है?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (GK Question)
यहां देखें डेली जीके क्वेश्चन (GK Question)
- प्रश्न. किस पैरा तीरंदाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता भारत निर्वाचन आयोग की राष्ट्रीय दिव्यागंजन आइकन बनी है?
उत्तर: ‘शीतल देवी’
- प्रश्न. हर वर्ष किस तिथि को भारत में ‘आयुध निर्माण दिवस’ मनाया जाता है?
उत्तर: 18 मार्च
- प्रश्न. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का खिताब किसने अपने नाम किया है?
उत्तर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- प्रश्न. भारत का पहला आयुर्वेदिक कैफे कहाँ में खुला है?
उत्तर::नई दिल्ली
- प्रश्न. हाल ही में भारतीय सेना की टुकड़ी संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अभ्यास लमितिये-2024‘ में भाग लेने के लिए कौन रवाना हुई है?
उत्तर: सेशेल्स
- यह भी पढ़ें : Jhadu Vastu Tips : मामूली नहीं है झाड़ू, बना सकती है कंगाल या धनवान, इन नियमों का जरुर करें पालन
- प्रश्न. केंद्रीय जनजातीय कार्य और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कौन सा ऐप लॉन्च की है?
उत्तर: E-NAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार)
- प्रश्न. हाल ही में किसने पीबी-एसएचएबीडी और एक अपडेटेड न्यूज ऑन एयर मोबाइल ऐप लॉन्च की है?
उत्तर: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
- प्रश्न. कहाँ में स्टार्टअप महाकुंभ शुरू हुआ है?
उत्तर: नई दिल्ली
- प्रश्न. हाल ही में ‘विश्व आध्यात्मिकता महोत्सव’ का आयोजन कहाँ में किया गया है?
उत्तर: हैदराबाद
- यह भी पढ़ें: X Audio & Video Calling Feature : अब ट्विटर पर हर कोई कर पाएगा ऑडियो और वीडियो कॉल, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
आज के सवाल का जवाब (GK Question)
जवाब -गर्मी के दिनों में विटामिन-ए को पुनर्स्थापनात्मक विटामिन के रूप में भी जाना जाता है. जानकारों का मानना है, कि सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से स्किन की उम्र बढ़ने और झुर्रियां पड़ने की खासी आसंका होती है. ऐसा में हमारे भोजन में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल होने चाहिए, जो विटामिन ए से समृद्ध हों. क्योंकि यह हमें कठोर गर्मियों में सूरज के कारण होने वाली विभिन्न स्किन संबंधी समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं.
- यह भी पढ़ें : 19 March 2024 Ka Rashifal : मिथुन राशि के लिए फायदेमंद होगी यात्रा, कर्क राशि वालों को करना होगा ज्यादा मेहनत, देखें राशिफल
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇