fortified rice : बड़े गुणकारी हैं राशन दुकानों से फ्री मिल रहे चावल और नमक, ना समझे मामूली

fortified rice : बड़े गुणकारी हैं राशन दुकानों से फ्री मिल रहे चावल और नमक, ना समझे मामूली

fortified rice : एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक ने वर्तमान में राशन दुकानों से मिल रहे चावल और नमक की विशेषताएं बताई हैं। उन्होंने बताया कि बैतूल जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन प्राप्त हितग्राहियों के लिए वर्तमान में शासन द्वारा फोर्टिफाईड चावल और वन्या प्लस नमक का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फोर्टिफाईड चावल में आयरन, विटामिन बी-12 और फोलिक एसिड होता है। वहीं ‘वन्या प्लस’ नमक डबल फोर्टिफाईड होता है। यह आयोडिन एवं आयरन युक्त होता है। वर्तमान में राशन दुकानों से इन्हीं का वितरण किया जा रहा है। जिनके सेवन से खून की कमी (एनीमिया) दूर होती है। उन्होंने बताया कि फोर्टिफाईड चावल मध्य प्रदेश के सभी जिलों में वितरित किया जा रहा है।

इस तरह बनाते फोर्टिफाईड चावल

जिला प्रबंधक ने बताया कि 100 किलोग्राम सामान्य चावल में 1 किलो फोर्टिफाईड चावल के दाने मिलाए जाते हैं। फोर्टिफाईड चावल के दाने सामान्य चावल की तरह दिखते हैं। फोर्टिफाईड चावल के दाने पकाते या धोते समय दिखें तो इन चावलों को अलग न करे और इनका सामान्य चावल की तरह सेवन करें। यह प्लास्टिक चावल नहीं है बल्कि पोषण युक्त चावल है अत: भ्रामक जानकारियों से बचें।

वन्या प्लस का वितरण 33 जिलों में

इसी प्रकार आयोडीन एवं आयरन युक्त डबल फोर्टिफाईड नमक ‘वन्या प्लस’ नाम से मध्यप्रदेश के 33 जिलों (आदिवासी बाहुल्य जिले, उच्च प्राथमिकता वाले जिले एवं आकांक्षी जिले) की शासकीय उचित मूल्य दुकान से 1 रूपया प्रति किलो की दर से प्रदाय किया जा रहा है।

ना फेंके नमक में मौजूद काले कण

एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक ने बताया कि डबल फोर्टिफाईड नमक में काले बारीक कण पाये गये हैं जो कि वास्तविकता में आयरन (लौह तत्व) के कण हैं, इसके सेवन से खून की कमी (एनीमिया) दूर होती है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment