fortified rice : एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक ने वर्तमान में राशन दुकानों से मिल रहे चावल और नमक की विशेषताएं बताई हैं। उन्होंने बताया कि बैतूल जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन प्राप्त हितग्राहियों के लिए वर्तमान में शासन द्वारा फोर्टिफाईड चावल और वन्या प्लस नमक का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि फोर्टिफाईड चावल में आयरन, विटामिन बी-12 और फोलिक एसिड होता है। वहीं ‘वन्या प्लस’ नमक डबल फोर्टिफाईड होता है। यह आयोडिन एवं आयरन युक्त होता है। वर्तमान में राशन दुकानों से इन्हीं का वितरण किया जा रहा है। जिनके सेवन से खून की कमी (एनीमिया) दूर होती है। उन्होंने बताया कि फोर्टिफाईड चावल मध्य प्रदेश के सभी जिलों में वितरित किया जा रहा है।
- Read Also : Medical Tourism : केरल की तर्ज पर एमपी में भी विकसित होगा मेडिकल टूरिज्म
- Read Also : Urvashi Rautela Video : सोने की मणिपुरी कुमिन मेइतेई ड्रेस में राजकुमारी नजर आईं उर्वशी रौतेला
इस तरह बनाते फोर्टिफाईड चावल
जिला प्रबंधक ने बताया कि 100 किलोग्राम सामान्य चावल में 1 किलो फोर्टिफाईड चावल के दाने मिलाए जाते हैं। फोर्टिफाईड चावल के दाने सामान्य चावल की तरह दिखते हैं। फोर्टिफाईड चावल के दाने पकाते या धोते समय दिखें तो इन चावलों को अलग न करे और इनका सामान्य चावल की तरह सेवन करें। यह प्लास्टिक चावल नहीं है बल्कि पोषण युक्त चावल है अत: भ्रामक जानकारियों से बचें।
- Read Also : Viral Jugaad Video : बाइक में लगाया ट्रैक्टर का पहिया और शान से घूम आया पूरा गांव
- Read Also : I Want Love Video : एक्ट्रेस आराध्या देवी स्टारर थ्रिलर फिल्म “साड़ी” का सॉन्ग “आई वांट लव” मचा रहा धूम
वन्या प्लस का वितरण 33 जिलों में
इसी प्रकार आयोडीन एवं आयरन युक्त डबल फोर्टिफाईड नमक ‘वन्या प्लस’ नाम से मध्यप्रदेश के 33 जिलों (आदिवासी बाहुल्य जिले, उच्च प्राथमिकता वाले जिले एवं आकांक्षी जिले) की शासकीय उचित मूल्य दुकान से 1 रूपया प्रति किलो की दर से प्रदाय किया जा रहा है।
- Read Also : Lakhpati Didi Yojana : पांच हजार महिलाएं इस साल बनेंगी लखपति दीदी
- Read Also : Dhaaman Sanp Ka Video : धामन सांप न जहरीला होता है और न ही पूंछ में कांटा होता है
ना फेंके नमक में मौजूद काले कण
एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक ने बताया कि डबल फोर्टिफाईड नमक में काले बारीक कण पाये गये हैं जो कि वास्तविकता में आयरन (लौह तत्व) के कण हैं, इसके सेवन से खून की कमी (एनीमिया) दूर होती है।
- Read Also : India-USA Relation : अमेरिका ने पीएम मोदी को लौटाया दुर्लभ प्राचीन खजाना
- Read Also : Sanp Ka Video : उछल कर भाग रहा था सांप, सर्प मित्र ने जोंटी रोड्स की तरह जंप करके लपका, हैरान कर देगा वीडियो…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com