Death In Accident : मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल; बस-ऑटो की टक्कर में 3 जख्मी

Death In Accident : मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार को 2 सड़क हादसों में 1 व्यक्ति की जान चली गई वहीं 5 लोग घायल हैं। जिला मुख्यालय के समीप दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत हुई। इधर मुलताई-वरूड़ रोड पर एक यात्री बस और ऑटो की टक्कर हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश चौधरी उम्र 54 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी बैतूल, वेल्डिंग का काम करता था। सोमवार रात 9 से 10 बजे करीब वह अपना काम खत्म करके वापस घर आ रहा था।

इसी दौरान सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के पास सामने से आ रही बाइक और उसकी बाइक आपस में टकरा गई। उस बाइक पर आशीष मर्सकोले उम्र 22 वर्ष और अश्विन मर्सकोले उम्र 18 वर्ष सवार थे।

मोटर साइकिलों में भिड़ंत से दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया। जहां राजेश चौधरी की रात में इलाज के दौरान मौत हो गई।

शव का जिला अस्पताल में मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं दो अन्य घायलों का जिला अस्पताल बैतूल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस और ऑटो में हुई भिड़ंत

मुलताई-वरुड़ मार्ग के सदा प्रसन्न घाट पर मंगलवार को दोपहर 3 बजे एक ऑटो और बस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।

मुलताई आ रही थी बस

बताया जा रहा हैं कि अमरावती-मुलताई हो कर इटारसी जाने वाली फौजदार बस एक लोडिंग ऑटो से टकरा गई। ऑटो प्रभातपट्टन से वरुड़ की ओर जा रहा था। वहीं बस मुलताई की तरफ आ रही थी। इसी बीच सदा प्रसन्न घाट में यह एक्सीडेंट हुआ।

बस के फोड़ दिए कांच (Death In Accident)

हादसे के बाद मौके पर से ऑटो चालक और ऑटो में सवार तीन घायलों को तत्काल निजी वाहन से वरुड़ ले जाया गया है। टक्कर के बाद मौके पर ऑटो चालक और बस चालक का विवाद हो गया था। इसके बाद बस के कांच तोड़ दिए गए।

दूसरी बस से भेजे यात्री (Death In Accident)

इधर, बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से मुलताई भेज दिया गया। बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई है। केवल ऑटो में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। पट्टन पुलिस ने बस और ऑटो को चौकी लाकर खड़ा कर लिया है।

देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment