Death In Accident : बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर मंगलवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार उप सरपंच और उसके साथी की एक टैंकर से टकराने से मौत हो गई। वे दोनों चिचोली साप्ताहिक बाजार से अपने गांव लौट रहे थे। यह हादसा चूनाहजूरी जोड़ के पास हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार चिरोटिया निवासी उप सरपंच सुक्कन धाड़से (40) ढूमका पंचायत में उप सरपंच था। वह गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता पाटिल के पति देवीदिन पाटिल (42) के साथ साप्ताहिक बाजार चिचोली आया था। बाजार करने के बाद दोनों चिचोली से अपने गांव चिरोटिया लौट रहे थे।
- यह भी पढ़ें: Latest Railway News : रेलवे का धमाका… 10 हजार में बना लिया कंप्यूटर नियंत्रित ब्रेक सिस्टम
मौके पर ही तोड़ दिया दम
बैतूल-इंदौर हाइवे के चूनाहजूरी जोड़ पर दोनों बाइक सवार चिरोटिया की तरफ जाने के लिए मुड़े। इसी बीच इंदौर की तरफ से आ रहे टैंकर की चपेट में दोनों आ गए। उनकी टैंकर से इतनी भयानक टक्कर हुई कि बाइक सवार दोनो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पीएम के लिए भिजवाए शव (Death In Accident)
इस घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस भी बुलवाई गई।लेकिन, दोनों दम तोड़ चुके थे। घटना के बाद टैंकर का ड्राइवर भाग निकला। पुलिस ने टैंकर जप्त कर लिया है। दोनों के शव पीएम के।लिए चिचोली सीएचसी भेज दिए गए हैं। जिनका आज पीएम करवाया जाएगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | TrenUjjain newsding खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com