Crime News Today: तीन चोरियों के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पांच लाख का माल बरामद

Crime News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल कोतवाली पुलिस ने 3 चोरी के मामलों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन चोरियों के मामले में 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4.93 लाख से अधिक का माल जप्त किया गया है।

पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी के तीन प्रकरणों में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से लगभग 1,33,210 रुपये मूल्य का तांबे का स्क्रैप, केवल वायर, बिजली वायर एवं घटना में प्रयुक्त तीन स्कूटी (अनुमानित कीमत 3,60,000 रुपये) सहित कुल 4,93,210 रुपये का माल बरामद किया गया है।

प्रकरण 01: दुकान से चुराए तांबे के तार (Crime News Today)

16 अप्रैल 2025 को फरियादी मंचित पिता शंकरराव कुम्भारे निवासी खेड़ी सांवलीगढ़ ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दुकान से मोटर पंप से निकले करीब 50 किलो तांबे के तार (स्क्रैप) अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस संबंध में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 682/25 धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

प्रकरण 02: निर्माणाधीन अस्पताल से चोरी (Crime News Today)

16 अगस्त 2024 को फरियादी आतिश पिता शिवप्रसाद सोनी, निवासी चिरायु अस्पताल, बैतूल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की कि निर्माणाधीन चिरायु अस्पताल परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा हेवल्स कंपनी के 08 बंडल कॉपर वायर चुरा लिए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 86,960 रुपये है। इस मामले में अपराध क्रमांक 683/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

प्रकरण 03: पेट्रोल पंप से चुराए कॉपर वायर (Crime News Today)

01 जून 2024 को फरियादी वीजेन्द्र पिता उमा नारायण अवस्थी निवासी कोठी बाजार बैतूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके निर्माणाधीन पेट्रोल पंप (गौठाना) से 30 मीटर हेवल्स कंपनी का कॉपर वायर (कीमत 11,250 रुपये) अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस संबंध में अपराध क्रमांक 685/25 धारा 380 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

betul chori news

सीसीटीवी फुटेज से मिला आरोपियों का सुराग (Crime News Today)

कोतवाली पुलिस द्वारा तीनों घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। जांच में कुछ युवक स्कूटी से चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दिए। संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनके कब्जे से चोरी गया माल एवं स्कूटी बरामद की गई।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार (Crime News Today)

पुलिस ने इस मामले में नितिन विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी भारत भारती, पवन उर्फ प्रवीण विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी खंजनपुर, रितिक विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी भारत भारती और सूरज उर्फ एलियन भावसार उम्र 24 वर्ष निवासी खंजनपुर को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से जब्त किया गया माल (Crime News Today)

पुलिस ने आरोपियों से हेवल्स कंपनी के 08 बंडल कॉपर वायर, लगभग 50 किलो तांबे का स्क्रैप (तार), हेवल्स कंपनी का 30 मीटर कॉपर वायर और घटना में प्रयुक्त 03 स्कूटी (कुल अनुमानित कीमत 3,60,000 रुपये) जब्त की है। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य 4,93,210 रुपये हैं।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment