8th pay commission: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों की सैलरी में होगा भारी इजाफा, सुनकर नहीं होगा यकीन

8th pay commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी लंबे समय से 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे थे। इस साल की शुरूआत में ही केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को हरी झंडी दे दी है। संभावना जताई जा रही है कि अगले साल से आयोग की सिफारिशें लागू हो जाएगी। यही कारण है कि अब कयास लगाए जा रहे हैं कि 8वां वेतन आयोग कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी की सिफारिश करेगा और वास्तव में इसके बाद वेतन और पेंशन कितनी हो जाएगी।

देश भर में 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पेंशनर भी हैं। 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें वेतन और पेंशन दोनों पर ही लागू होगी। कहा जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के बाद वेतन और पेंशन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में कर्मचारी और पेंशनर दोनों ही जानने को उत्सुक हैं कि उनके वेतन और पेंशन में आखिर कितना इजाफा हो जाएगा।

फिटमेंट फैक्टर पर करता है निर्भर (8th pay commission)

कोई भी नया वेतन आयोग अपनी जो सिफारिशें तय करता है वह फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय करता है। इसी के आधार पर नई वेतन और पेंशन संरचना तय होती है। 7वें वेतन आयोग में ये फैक्टर 2.57 था, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अब इसे 2.86 तक बढ़ाया जा सकता है।

वेतन-पेंशन में इतना होगा इजाफा (8th pay commission)

कहा जा रहा है कि अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 होता है, तो 18000 रुपये की न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़कर लगभग 51480 रुपये हो जाएगी। वहीं, पेंशन 9000 से बढ़कर करीब 25740 रुपये हो सकती है। इस तरह केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

अलग-अलग स्तर पर कितनी बढ़ोतरी (8th pay commission)

8वें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ हर स्तर के कर्मचारी को अलग-अलग मिलेगा। हम जानने की कोशिश करते हैं कि किस स्तर के कर्मचारी को कितना लाभ इस वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद मिल सकता है।

  • लेवल 3 (ग्रेड पे 2000) की बेसिक सैलरी लगभग 57,456 रुपये और कुल सैलरी 74,845 रुपये होगी। डिडक्शन के बाद इनहैंड सैलरी करीब 68,849 रुपये होगी।
  • लेवल 6 (ग्रेड पे 4200) की बेसिक सैलरी करीब 93,708 रुपये और कुल सैलरी 1,19,798 रुपये होगी। इनहैंड सैलरी लगभग 1,09,977 रुपये होगी।
  • लेवल 9 (ग्रेड पे 5400) की बेसिक सैलरी 1,40,220 रुपये और कुल सैलरी 1,81,073 रुपये होगी। इनहैंड करीब 1,66,401 रुपये होगी।
  • लेवल 11 (ग्रेड पे 6600) की बेसिक सैलरी 1,84,452 रुपये और कुल सैलरी 2,35,920 रुपये होगी। उनकी इनहैंड सैलरी करीब 2,16,825 रुपये होगी।

भत्तों में भी हो जाएगा इजाफा (8th pay commission)

नया वेतन आयोग लागू होने पर बेसिक सैलरी बढ़ने के साथ-साथ हाउस रेंट अलाउंस और ट्रैवल अलाउंस जैसे भत्तों में भी इजाफा होगा। यह इस पर निर्भर करेगा कि कर्मचारी किस लोकेशन में पोस्टेड है और उनका ट्रैवल कितना होता है। इन कारणों से एक ही ग्रेड के दो कर्मचारियों की कुल सैलरी अलग-अलग हो सकती है।

मासिक कटौती का अंश भी बढ़ेगा (8th pay commission)

नये वेतन आयोग से बेशक वेतन बढ़ेगा, लेकिन कर्मचारियों की देयताओं में भी इजाफा होगा। नेशनल पेंशन सिस्टम में अभी कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी और डीए का 10 प्रतिशत योगदान करते हैं, जबकि सरकार 14 प्रतिशत देती है। बेसिक सैलरी बढ़ने से ये योगदान भी बढ़ेगा। इसी तरह सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की फीस भी सैलरी के स्लैब से जुड़ी होती है। ऐसे में बेसिक सैलरी में इजाफा होने से इस स्कीम की मासिक कटौती भी बढ़ सकती है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment