Honeymoon Murder Case: मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी के हत्याकांड में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस हत्याकांड में एक मिस्ट्री गर्ल की भी एंट्री हो गई है। राजा रघुवंशी के भाई ने इस पूरे मामले में इस मिस्ट्री गर्ल के भी शामिल होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही सोनम के नार्को टेस्ट की मांग भी उठाई है।
इस केस में अब एक मिस्ट्री गर्ल का नाम सामने आया है। कहा जा रहा है कि यह मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की करीबी दोस्त है। राजा के परिवार ने इस मिस्ट्री गर्ल की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं और शक जताया है कि वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है।

बचपन की दोस्त, करीबी रहा है रिश्ता (Honeymoon Murder Case)
मेघालय पुलिस के सूत्रों के अनुसार यह मिस्ट्री गर्ल अलका, सोनम की बचपन की दोस्त है और दोनों का रिश्ता बेहद करीबी रहा है। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मिस्ट्री गर्ल, सोनम की बेहद करीबी दोस्त है। हमें शक है कि वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है। पुलिस को उसकी गहन जांच करनी चाहिए। अलका उनके घर के पास ही रहती थी, लेकिन उसे कभी नजदीक से नहीं देखा गया।
- Read Also: Raja Raghuvanshi Murder Case: कौन है संजय वर्मा, जिससे सोनम रघुवंशी ने 25 दिन में की 112 बार बात

भूमिका स्पष्ट करने किया जाएं नार्को टेस्ट (Honeymoon Murder Case)
इन्हीं सब कारणों से राजा का परिवार चाहता है कि पूरी बातें साफ हो। इसलिए परिवार ने सोनम और मिस्ट्री गर्ल की भूमिका को स्पष्ट करने के लिए नार्को टेस्ट की मांग की है। विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम कई बातें छिपा रही है। नार्को टेस्ट से इस हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने आ सकती है। परिवार का मानना है कि मिस्ट्री गर्ल के संदिग्ध व्यवहार और सोनम के साथ उसकी नजदीकी इस मामले में नए सुराग दे सकती है। (Honeymoon Murder Case)
- Read Also: New Medical College MP: एमपी के इस जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com