Raja Raghuvanshi Murder Case: कौन है संजय वर्मा, जिससे सोनम रघुवंशी ने 25 दिन में की 112 बार बात

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक तीसरे शख्स की एंट्री हो गई है। यह शख्स है संजय वर्मा, जिससे सोनम रघुवंशी ने 25 दिनों में मोबाइल पर 112 बार लंबी-लंबी बात की। पड़ताल में जब यह बात सामने आई तो पुलिस ने इस नंबर की छानबीन की। छानबीन में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

गौरतलब है कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलॉन्ग में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेघालय पुलिस इस मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश में संजय वर्मा का नाम जोर-शोर से सामने आया।

 (Raja Raghuvanshi Murder Case)

पहचान छिपाकर करता रहा बात (Raja Raghuvanshi Murder Case)

इसके बाद इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस से संपर्क किया तो यह बात सामने आई कि संजय वर्मा नामक व्यक्ति कोई और नहीं है बल्कि इस नाम से लिए गए नंबर का उपयोग खुद राज कुशवाहा कर रहा था। सोनम और राज कुशवाह के बीच इस नंबर के जरिए लंबी-लंबी बातचीत होती थी। इससे वह अपनी पहचान छिपाए रखने में कामयाब रहा था।

राज कुशवाह के घर पहुंचे अफसर (Raja Raghuvanshi Murder Case)

इस मामले को लेकर शिलांग से पुलिस अफसरों की एक टीम हत्याकांड से जुड़े सबूत जुटाने के लिए इंदौर में डेरा डाले हुए है। दो दिन से अफसरों ने राजा से लेकर सोनम के परिजनों से बात की। दफ्तर, गोड़ाउन पर भी तलाशी लेने पहुंचे। बुधवार रात वह हत्या के मास्टरमाइंड राज कुशवाहा के घर भी पहुंचे। नंदबाग में रहने वाले राज के यहां सोनम पांच दिन रुकी थी।

महत्वपूर्ण सबूत ले गए साथ (Raja Raghuvanshi Murder Case)

यहां पुलिस अफसरों ने घर की तलाशी ली और कुछ महत्पवूर्ण सबूत वे अपने साथ ले गए। अपने घर सोनम को रुकवाने के लिए राज ने अपनी दोनों बहन और मां को यूपी के पैतृक गांव रामपुर में भेज दिया था। पांच दिन के बाद सोनम फ्लैट में रहने चली गई थी। रात को राज के घर शिलांग से आए अधिकारी पहुंचे और दोनों बहनों व मां से बात की। मां ने उन्हें कहा कि बेटा राज यह हत्या नहीं कर सकता। उसे सोनम ने उकसाया है।

कब हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या (Raja Raghuvanshi Murder Case)

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए असम और मेघालय रवाना हुए थे। 23 मई को सोनम ने राजा के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद 2 जून को राजा का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ था।

राजा की हत्या के आरोप में मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और राज के 3 दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है। (Raja Raghuvanshi Murder Case)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment