Crime News : युवक के अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार

Crime News : युवक के अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार

Crime News : बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में अगस्त माह में हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। युवक की हत्या फोन लगाकर गाली-गलौज किए जाने को लेकर हुए विवाद में की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि 27 अगस्त 2024 को इन्द्राबाई पति रमेश उइके, उम्र 47 वर्ष, निवासी अर्जुन नगर, बैतूल, वर्तमान निवास आमढाना, थाना शाहपुर ने अपने पुत्र मुकेश उईके की हत्या की सूचना दी थी। सूचनाकर्ता ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुकेश की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।

मृतक की मां ने कहा- हत्या की गई

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। मृतक मुकेश की मां के विस्तृत बयान दर्ज किए गए। जिनमें उसने अपने पुत्र की हत्या की बात कही। जांच में पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुकेश उर्फ छोटू उईके की हत्या की गई थी। इस संबंध में थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 297/24 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना शुरू की गई।

नाले में मिला था मृतक का शव

27 अगस्त को मृतक का शव बहते नाले में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाया गया। मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर मयंक तिवारी एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

थाना प्रभारी शाहपुर जयपाल इवनाती की उपस्थिति में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा एक टीम गठित की गई।

संदेही ने पूछताछ पर किया जुर्म कबूल

जांच में पता चला कि मृतक मुकेश उईके आखिरी बार इन्द्रपाल वाडिवा निवासी बाकाखोदरी के साथ देखा गया था। इस पर 18 सितंबर 2024 को संदेही इन्द्रपाल को थाना लाकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने हत्या की बात कबूल की।

इन्द्रपाल ने बताया कि उसने मुकेश के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद सिर में घूंसा मारकर, जमीन पर पटककर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को नाले में फेंक दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फोन लगाकर गाली-गलौज किए जाने की बात को लेकर हुए विवाद पर हत्या की गई थी।

कार्यवाही में इनकी सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक जयपाल इवनाती, निरीक्षक आबिद अंसारी, उप निरीक्षक संदीप परतेती, सहायक उप निरीक्षक सुनील कैथवास, ओपी गड़वाल, आरक्षक धीरज काले, करण सिंह, शिवेन्द्र, विनय प्रताप, नीरज पान्डे, जयकिशन और साइबर टीम बैतूल की सराहनीय भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment