⇓ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी
Crime File : बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दूधावानी में एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है। सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह दूधावानी में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी मुन्नालाल पिता कन्हैयालाल बरडे उम्र 75 वर्ष का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया। पता चला कि अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर की है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है।
मकान के पास मिला शव
पुलिस के मुताबिक मृतक मुन्नालाल रेलवे में क्लर्क के पद पर पदस्थ थे। कुछ साल पहले वे सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वे गांव में ही अकेले रहते थे। जिनका शव खेत में बने मकान के पास पड़ा मिला। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी हैं।
खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
उधर एक अन्य मामले में बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनारा में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।
- Read Also : NPS Vatsalya Yojana : अब बच्चे भी हो जाएंगे पेंशन के हकदार, एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ
फिलहाल नहीं हो सकी शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कनारा के पास बंजारीढाना मोड़ पर अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। युवक के पास कोई दस्तावेज नहीं पाए जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। मृतक की उम्र 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
हाथ पर लिखा है चंद्रावती-अनिता
उसके एक हाथ में चंद्रवती और अनिता लिखा हुआ है। दाहिने कान में एक बाली, एक हाथ में कड़ा पहना है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जिसके चलते पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या होने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम होने और रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की घटना की पुष्टि हो पाएगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com