देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

children drowned in dam : आमला रेलवे डैम में डूबे 2 बच्चे, वाटर पार्क दूर होने से यहां आए थे शौक पूरा करने, हुए हादसे का शिकार

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल जिले के आमला शहर के पास रमली रोड पर स्थित रेलवे डैम में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इन बच्चों की पहले खेड़ी के पास स्थित वाटर पार्क जाने की प्लानिंग थी, लेकिन वह दूर होने से उन्होंने रेलवे डैम को चुना था। यह उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार आमला शहर के 14-15 साल के 4 दोस्तों ने बुधवार को खेड़ी-चिचोली मार्ग पर स्थित वाटर पार्क जाने का प्लान बनाया था। मगर वाटर पार्क आमला से दूर होने के कारण उन बच्चों ने अपना प्लान बदल दिया।

    सापना डैम में डूबा युवक, युवती को बचाने की कोशिश पड़ी भारी

    इसके बाद चारों बच्चे रेलवे बांध पर नहाने पहुंच गए। बताया जाता है कि बांध में नहाते समय वहां जमी काई से पैर फिसलने से बच्चे गहरे पानी में चले गए। इनमें से 2 बच्चे तो किसी तरह बच गए, लेकिन 2 बच्चे डूब गए।

    Tragic: कपड़े धो रही थी मां, पास में रखी बाल्टी के पानी में डूब गया मासूम चली गई जान; इधर सरोवर में डूब रहे किशोर को गोताखोर ने बचाया

    इनमें से एक सागर पिता वासुदेव बारपेटे (15) निवासी लक्ष्मण नगर आमला और एक तनुज पिता चरणसिंह उईके (15) निवासी गोविन्द कॉलोनी आमला है। डूबने से बच गए बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

    तालाब पर नहाने गए 4 बच्चे डूबे, मौके पर पहुंची पुलिस, चारों के शव निकाले

    घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी नम्रता सोंधिया, थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों बच्चों के शव डैम से निकाले गए। इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक बच्चों के शवों का पीएम किया जा रहा था।

    डैम से निकाला युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button