Chicholi Road Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा आलमपुर जोड़ के पास हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचोली निवासी राजू (उम्र 48 साल) अपने मामा के घर आलमपुर जोड़ गए थे। मामा के घर से चिचोली वापस आते समय वे हादसे का शिकार हुए।

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
बताया जाता है कि राजपूत ढाबे के पास सड़क निर्माण चल रहा है। वहां निर्माण स्थल पर बैरिकेड्स लगे हैं। यहां पर ओवरटेक करते समय एक ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।

चिचोली से किया था बैतूल रेफर
इस हादसे में राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले चिचोली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया था।
- यह भी पढ़ें : Betul Police Transfer News: टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना हटाए गए, नीरज पाल बने नए कोतवाल, शैफा हाशमी को गंज थाने की कमान
आक्सीजन की कमी से गई जान
उन्हें बैतूल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में गढ़ा जोड़ के पास उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार ऑक्सीजन की कमी के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। वे मूर्ति बनाने का काम करते थे। उनके 3 बच्चे हैं।
- यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग: लागू होगा एक्रोयड फॉर्मूला, वेतन और पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी तय!
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
