Betul Police Transfer News: बैतूल जिले में पुलिस विभाग में बुधवार को कुछ 2 थाना प्रभारियों की पदस्थापना में बदलाव किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। हाल ही में हुए एक विवाद के बाद यह कदम उठाया गया है। इस फेरबदल में कोतवाली थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना को उनके पद से हटा दिया गया है।
टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना के स्थान पर अब गंज थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल को कोतवाली थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं गंज थाने का स्वतंत्र प्रभार प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) शैफा हाशमी को सौंपा गया है। सभी अधिकारियों को नई पदस्थापना का कार्यभार तुरंत संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

पत्रकार से विवाद के बाद कार्रवाई
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना पर पत्रकार जंकी शाह से अभद्र व्यवहार के आरोप लगे थे। इस घटना के बाद पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।
- यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग: लागू होगा एक्रोयड फॉर्मूला, वेतन और पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी तय!
कुछ समय पहले ही हुआ था तबादला
इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी करते हुए सक्सेना को कोतवाली थाने से हटाकर रक्षित केंद्र बैतूल में पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि सत्यप्रकाश सक्सेना को कुछ समय पहले ही आमला थाने से स्थानांतरित कर आठनेर और फिर कोतवाली प्रभारी बनाया गया था। अब विवाद के बाद उन्हें रक्षित केंद्र में पदस्थ कर दिया गया है।

शैफा हाशमी को सौंपी गई यह जिम्मेदारी
प्रशिक्षु डीएसपी शैफा हाशमी मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल के 43वें बैच की अधिकारी हैं। उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण के तहत 16 जुलाई 2025 से 23 फरवरी 2026 तक बैतूल जिले में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 19 अक्टूबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक उन्हें गंज थाने का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।
- यह भी पढ़ें : Bhai Dooj 2025: भाई दूज 2025… जानिए कब मनाई जाएगी यम द्वितीया, शुभ मुहूर्त और इसका धार्मिक महत्व
प्रशिक्षण कार्यक्रम का यह है उद्देश्य
प्रशिक्षण अवधि के दौरान शैफा हाशमी को हर सोमवार अपनी मेंटॉर अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के समक्ष साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नए अधिकारियों को जिला पुलिसिंग, प्रशासनिक कार्यों और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था संभालने का व्यावहारिक अनुभव देना है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
