
♥ प्रकाश सराठे, रानीपुर
Chhota Mahadev Bhopali : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह से लेकर देर शाम तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालु बैतूल जिले के छोटा महादेव भोपाली पहुंचे। वहीं 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा मेला प्रांगण में डेरा डालकर पूजा आराधना करने का कार्य किया जा रहा है। आदिवासी समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी महाशिवरात्रि पर मेला एवं शिव गुफा पहुंचे।
शिव गुफा में 10 फीट से अधिक की दरार आ जाने के कारण यहां पर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गुफा में श्रद्धालुओं के जाने की मनाही है। प्रशासन की देखरेख में एलईडी पर दर्शन, चबूतरे के समक्ष पूजा आराधना करने के बाद श्रद्धालुओं को वहां से रवाना कर दिया जा रहा है। देश शाम तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चबूतरे के पास पूजा आराधना की और मत्था टेका।
कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भोपाली मेले में कई बार पहुंच कर दुर्घटना संभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद उस स्थान पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई। इसके अलावा आमला तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के जंगल के मार्ग से आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात (Chhota Mahadev Bhopali)
इस वजह से मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई। मेले में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो, इसे ध्यान में रखते हुए सारनी, चोपना, रानीपुर, शाहपुर, पुलिस लाइन बैतूल, बैतूल बाजार, मुलताई और बाहर की पुलिस बुलाकर मेले में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा गए हैं।
पूजा अर्चना के साथ शुरूआत (Chhota Mahadev Bhopali)
शिव पुराण में उल्लेख है कि बाबा भोले को भांग, धतूरा, शराब आदि का भोग लगाया जाता है। उन सभी वस्तुओं का भोग आदिवासी समाज बाबा भोले को लगाकर नदी में स्नान कर पूजा-आराधना कर महाशिवरात्रि त्यौहार का शुभारंभ करता है।
एक सप्ताह तक चलेगा सिलसिला (Chhota Mahadev Bhopali)
बताया जाता है कि बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के माध्यम से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर परिवार, रिश्तेदार सहित नदी के किनारे पहुंचकर पूजा आराधना करते हैं। यह सिलसिला लगातार एक सप्ताह तक चलता रहेगा। एक सप्ताह के बाद आदिवासी समाज के माध्यम से इस पूजा का समापन और उसके बाद होली त्यौहार की घोषणा करके मेले से विदा ली जाएगी।

पहले इतने दिन चलती थी पूजा (Chhota Mahadev Bhopali)
पहले आदिवासी समाज के लोग बैलगाड़ी से इस मेले में आकर 15 से 20 दिनों तक यहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद मेले के समापन की घोषणा किया करते थे। अब आदिवासी समाज के बुजुर्ग लोग ही इसमें सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं।
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : पत्नी- तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए…
रामसत्ता का 24 घंटे बाद होगा समापन (Chhota Mahadev Bhopali)
महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर छोटा महादेव भोपाली मेला में रामसत्ता प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को 11 बजे किया गया। जिसका समापन 9 मार्च को किया जाएगा। आयोजक समिति के पदाधिकारी ने बताया कि इस रामसत्ता प्रतियोगिता में जिले ब्लॉक के अलावा दूसरे जिले के भी रामसत्ता पार्टी बड़ी मात्रा में शामिल होकर अपने भजन और अपनी कला की प्रस्तुति करती हैं।
आयोजन में इनका प्रमुख योगदान (Chhota Mahadev Bhopali)
रामसत्ता प्रतियोगिता का संचालन शिवचरण झालरे, फूलचंद बढ़िया के माध्यम से किया जाता है। निर्णायक कमेटी में नरेंद्र कुमार महतो, रविशंकर झल्लारे, सुदामा बढ़िया, गोडू झल्लारे, प्रेमलाल सिनोटिया डालचंद रवैया सहित अन्य लोग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

दो-दो घंटे लगा मुख्य मार्ग पर जाम (Chhota Mahadev Bhopali)
महाशिवरात्रि पर जिले के अलावा दूसरे जिले से भी श्रद्धालु छोटे महादेव पहुंचते हैं। रानीपुर पुलिस द्वारा माझी सरकार और अन्य स्रोतों से सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किए गए थे, लेकिन महाशिवरात्रि मेले में चार पहिया वाहनों को बाहर खड़े किए जाने की व्यवस्था न होने के कारण चार पहिया वाहनों की वजह से मुख्य मार्ग पर 2 घंटे से अधिक समय तक जाम की स्थिति लगी रही।
- यह भी पढ़ें: Chachaji Ka Video: चचा को चढ़ा Reels का बुखार, बस स्टैंड पर ही करने लगे उछल कूद, वीडियो हुआ वायरल…
पुलिस ने कराया आवागमन शुरू (Chhota Mahadev Bhopali)
रानीपुर चौकी प्रभारी अवधेश तिवारी दलबल के साथ एक छोर से दूसरे छोर पर जाकर फोर व्हीलरों को निकालने के बाद आवागमन शुरू हो पाया है। मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर फोर व्हीलर के खड़े हो जाने के कारण बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है।
ऐसे हो सकता है समाधान (Chhota Mahadev Bhopali)
यदि कोटवार और अन्य संसाधनों के माध्यम से सड़क के एक छोर से आना और दूसरे छोर से जाने की स्थिति रहेगी तो जाम की स्थिति से निजात मिल पाएगी नहीं तो इसी तरह का माहौल मेला में बना रहेगा।
- यह भी पढ़ें: fertilizer testing : अब किसानों के लेने के पहले ही आ जाएगी उर्वरक की रिपोर्ट, नहीं होगा दोहरा नुकसान
जगह-जगह भंडारे का आयोजन (Chhota Mahadev Bhopali)
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए कमानी गेट से लेकर रानीपुर, भोपाली मेले से लेकर सारनी मार्ग, घोड़ाडोगरी तथा कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में सब्जी-पूरी वितरण करने का कार्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा किया जाता है। छुरी गांव के दीपक पटेल मित्र मंडली के माध्यम से पिछले 3 वर्षों से सारनी मार्ग पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे का लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उठाते हैं।
भंडारे को सफल बनाने में घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो एवं दीपक सिनोटिया, अंकुश पटेल, अश्वनी, प्रमोद चौरे, जगन, दिनेश भमोरिया, संपत सेठ, लकी सिनोटिया, प्यारे कजले, राजेश पटेल, गणेश झलारे सहित अन्य श्रद्धालुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और मेले से वापस आने एवं मेले में जाने वाले श्रद्धालु भी बड़े श्रद्धाभाव के साथ प्रसाद को ग्रहण करने का कार्य करते हैं।
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : गांव की एक महिला ने तेजी से आ रही बस को रोका… ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा…
समूचा जिला रहा शिवरात्रि पर शिवमय (Chhota Mahadev Bhopali)
महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को पूरे जिले में शिव मंदिरों में जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का की भीड़ उमड़ गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी बड़े मंदिरों में व्यवस्था सुदृढ़ की गई थी। शिवरात्रि पर पूजा अर्चना करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
ओम नम: शिवाय… हर-हर महादेव… बोल बम… जैसे उद्घोषों के साथ शिवालय गूंज उठे। महाशिवरात्रि पर्व पर जगह-जगह सुबह से ही भोले बाबा की आराधना का सिलसिला शुरु हो गया था। शिव धामों पर लगने वाले मेलों तक पहुंचने के लिए जिले भर से श्रद्धालु दो दिन पहले ही अपने साधनों से रवाना होने लगे थे।
शिवरात्रि पर्व पर जिले के शिवधाम छोटा महादेव, शिव गुफा मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर भैंसदेही, सोनाघाटी, खेड़ला किला, जटाशंकर, सालबर्डी सहित कई जगह शिव मंदिरों में पूरे दिन भर भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा।
सुबह से ही पहुंचने लगे श्रद्धालु (Chhota Mahadev Bhopali)
महाशिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। जिला मुख्यालय पर भी लल्ली चौक स्थित शिव मंदिर, सदर शिव मंदिर, खंजनपुर स्थित नागदेव मंदिर, कोतवाली के सामने स्थित शिव मंदिर, शनि मंदिर गंज, कॉलेज चौक शिव मंदिर, गंज पेट्रोल पम्प के पास स्थित माता मंदिर सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचे। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक एवं पूजा अर्चना करने से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते है।

जगह-जगह भंडारों का आयोजन (Chhota Mahadev Bhopali)
जिले भर में शुक्रवार ग्राम एवं शहर में सैकड़ों स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए। कमानी गेट के पास शिवम सेवा समिति बैतूल के तत्वावधान में हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया। यहां भोपाली आने-जाने वाले श्रद्धालुओं प्रसादी ग्रहण करते है। तीन दिनों तक यह भंडारा आयोजित किया जाता है। कल भंडारे का समापन होगा।
अनुराग टेंट सप्लायर्स के संचालक राजू पवार द्वारा भी महाशिवरात्रि के अवसर पर चक्कर रोड स्थित निवास पर भंडारे का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। कॉलेज चौक स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार दूसरे दिन भी भंडारा जारी रहा। जिला चिकित्सालय के सामने, कॉलेज चौक शिव मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया। जगह-जगह शहर में सुबह से शाम तक भंडारे चलते रहे।
- यह भी पढ़ें: animal viewership chart : पहले दो हफ्तों में एनिमल ने सालार और डंकी को भी पछाड़ा, 11.7 मिलियन हुई व्यूवरशिप
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇