नूंह: Bus Caught Fire in Nuh हरियाणा के नूंह में एक हृदय विदारक हादसे में शनिवार सुबह एक बस में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को नूंह मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है और करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की बात कही है। घटना के वक्त बस में 64 यात्री सवार बताये जा रहे हैं।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा, ”मैं कहूंगा कि यह बहुत दर्दनाक, दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है। श्रद्धालु वृंदावन से लौट रहे थे। इस बीच बस में आग लग गई और इसमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सहित कई लोग शामिल थे।”
- Read More : Ladakh Lok Sabha Constituency : लद्दाख में त्रिकोणीय मुकाबला, उम्मीदवार स्थानीय मुद्दों को लेकर चिंतित
घायलों में से एक मीना रानी ने कहा, “हम वृन्दावन से लौट रहे थे। हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी। कुछ मोटर साइकिल वालों ने हमें सतर्क किया और बस की खिड़कियां तोड़कर हमें बचाया। जबकि हमारा ड्राइवर मौके से भाग गया। हमें बचाने वाले अंदर ही मर गए और हमारे 10 लोग बस में थे।”
इस बीच, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दुर्घटना में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 अमरोहा पर एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना डिडौली थाना क्षेत्र की है। घायलों को मुरादाबाद के पाकबड़ा स्थित टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com