Accident on Bhopal-Nagpur Highway: मुलताई। शनिवार दोपहर लगभग साढ़े 11 बजे भोपाल-नागपुर फोरलेन हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बोलेरो वाहन ने सामने से आ रही बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान राजकुमार यादव के रूप में हुई है।
जाम सांवली से लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार परिवार जाम सांवली से हनुमान जी के दर्शन कर अपने आमला ब्लॉक के कुटखेड़ी गांव लौट रहा था। रास्ते में मल्हारा पंखा के पास बोलेरो ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की।
इसी दौरान सामने से आ रही बैलगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो पलट गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में राजकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए।

एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया
दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को जानकारी दी। एनएचएआई टीम और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को पहले मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे में यह लोग घायल
इस हादसे में बोलेरो सवार कैलाश यादव (52), रूकमणि, नकुल यादव (20), शीतल यादव (18), रीता यादव (30), उषा यादव (30), उदल यादव (60), कलिमा यादव (65), अमरावती यादव, रोहित यादव और लालवती (55) घायल हुए हैं। वहीं बैलगाड़ी पर सवार मल्हारा पंखा निवासी सविता सूर्यवंशी और अनिल सूर्यवंशी (32) को भी चोटें आई हैं।
- यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Weather Alert: मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
एसडीएम पहुंचे मुलताई अस्पताल
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम राजीव कहार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। साथ ही गंभीर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। उन्होंने अस्पताल में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
