Python rescue in Betul: जब 9 फीट के अजगर ने सर्प मित्र का हाथ जकड़ा, रोंगटे खड़े कर देने वाला रेस्क्यू वीडियो आया सामने!

Python rescue in Betul: सांप और अजगर जैसे जीव तो खतरनाक होते ही हैं। लेकिन, इससे भी खतरनाक होता है इन्हें रेस्क्यू करना। रेस्क्यू के दौरान मौका मिलते ही यह जीव सर्प मित्र पर ही हमला बोल देते हैं क्योंकि वे नहीं जानते कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन।

यही कारण है कि जहरीले सांपों के रेस्क्यू के दौरान कई सर्प मित्रों की जान चली जाने के मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं। बैतूल जिले में भी कई सर्प मित्र सक्रिय हैं और वे सूचना मिलने पर रात हो या दिन, तुरंत मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करते हैं और लोगों को बेफिक्र करते हैं।

सावधानी से करना होता है रेस्क्यू

बेहद खतरनाक काम होने से ही सर्प मित्रों को बड़ी सावधानी के साथ अपना काम करना होता है। यही कारण है कि अभी तक बैतूल में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है, हालांकि सांपों और अजगर द्वारा हमले जरुर रेस्क्यू के दौरान किए जाते हैं। एक ताजा मामले में तो करीब 9 फीट लंबे अजगर ने सर्प मित्र का हाथ ही बुरी तरह से जकड़ लिया था।

Python rescue in Betul: जब 9 फीट के अजगर ने सर्प मित्र का हाथ जकड़ा, रोंगटे खड़े कर देने वाला रेस्क्यू वीडियो आया सामने!

कॉलोनी में आया 9 फीट का अजगर

यह मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का है। यहां जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम मिलानपुर की ब्रजधाम कॉलोनी में एक 9 फीट लंबा अजगर लोगों को नजर आया। यह देख लोग दहशत में आ गए। कॉलोनी निवासी मुकुंद मोखेड़े ने इसकी सूचना सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को दी।

सूचना मिलते ही पहुंचे सर्प मित्र

सूचना मिलते ही विशाल विश्वकर्मा रात 10.30 बजे मिलानपुर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। लोगों की भीड़ देख कर अजगर झाड़ियों में घुस गया था। इस पर रात में ही झाड़ियों में घुसकर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। इस बीच अपने बचाव के भी अजगर ने भरपूर प्रयास किए।

अजगर को पकड़ते ही जकड़ लिया हाथ

सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने जैसे ही उसे पकड़ा, वैसे ही विशालकाय अजगर ने अपना सबसे बड़ा वार किया। वह यह कि सर्प मित्र के हाथ को बुरी तरह से जकड़ लिया। इसके बाद उसे झाड़ी से बाहर लाकर सर्प मित्र विशाल ने बड़ी मशक्कत के बाद उससे अपना हाथ छुड़ाया।

Python rescue in Betul: जब 9 फीट के अजगर ने सर्प मित्र का हाथ जकड़ा, रोंगटे खड़े कर देने वाला रेस्क्यू वीडियो आया सामने!

इसी तरह निकालते हड्डियों का कचूमर

सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि अजगर जहरीले नहीं होते पर उनकी जकड़ ही उनका सबसे बड़ा हथियार होती है। इस तरह से जकड़ कर वे अपने शिकार को मौत के मुंह में पहुंचा देते हैं। इसके अलावा शिकार को निगलने के बाद उसकी हड्डियों का कचूमर निकालने के लिए भी पेड़ को इस तरह जकड़ लेते हैं।

नजारा देख लोगों की हालत हुई खराब

बहरहाल, अजगर का रेस्क्यू करने के बाद उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया। इसके बाद सभी ने राहत महसूस की। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। जिस समय अजगर ने सर्प मित्र का हाथ जकड़ा था, वह नजारा देख कर लोगों की हालत खराब हो गई थी।

यहां देखें अजगर के रेस्क्यू का वीडियो…

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment