Bhopal Nagpur Highway Accident: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (Bhopal Nagpur National Highway) पर शनिवार शाम एक भीषण हादसा (Highway Accident) हो गया। यहां एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर (Bus hits biker) मार दी। इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इस हादसे (Fatal Road Accident) से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम (Neempani Jam) कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। अफसरों के लिखित आश्वासन पर रात 11 बजे जाम (Public Protest) खत्म किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर ग्राम नीमपानी के पास स्थित मुछल्ल ढाबा के सामने शनिवार शाम 7 बजे एक बाइक चालक को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पलासपानी निवासी किसान गुलशन पिता डोमा कुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि गुलशन कुमरे पाढर से साप्ताहिक बाजार करके बाइक से गांव लौट रहा था। इस बीच मुच्छल ढाबा के सामने बड़े-बड़े कंटेनर खड़े होने से वह पटरी से फोरलेन पर आ गया। ठीक उसी वक्त सामने से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने किया हाईवे पर चक्काजाम (Bhopal Nagpur Highway Accident)
इस घटना से गुस्साए ग्राम नीमपानी, पलासपानी, पचामा, बोड़की, खारी सहित आसपास के एक दर्जन गांव के ग्रामीणों ने फोरलेन पर जाम लगा दिया। लगभग 500 ग्रामीण फोरलेन की दोनों लेन पर बैठ गए। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। शाम 7 बजे शुरू हुआ चक्काजाम रात 11 बजे एसडीएम और एसएसपी के लिखित आश्वासन (Road Safety MP) पर समाप्त हुआ।
तीन किलोमीटर लंबाई में क्रॉसिंग नहीं (Bhopal Nagpur Highway Accident)
हादसे की मुख्य वजह उसड़ीढाना से फांसीबढ़ के बीच 3 किमी में क्रॉसिंग नहीं होना बताया जा रहा है। पाढर और नीमपानी के बीच उसड़ीढाना जोड़ पर 3 किलोमीटर दूर क्रॉसिंग है। इसके बाद 4 किलोमीटर आगे फांसीबढ़ जोड़ पर क्रॉसिंग है। उसड़ीढाना क्रॉसिंग से 500 मीटर आगे पलासपानी, पचामा जाने वाली सड़क है। इससे पलासपानी, भुड़की, पचामा, कोटखेड़ा, नीमपानी के ग्रामीणों को आने-जाने के लिए एक साइड 500 मीटर रांग चलना पड़ता है।

ट्रक खड़े होने से नहीं दिखते हैं वाहन (Bhopal Nagpur Highway Accident)
इधर मुछल्ल ढाबा के सामने ट्रक खड़े होने से उधर से रांग साइड जाने वाले वाहन चालकों को फोरलेन से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते और हादसा हो जाता है। शनिवार रात भी पाढर से पलासपानी जाने के लिए किसान गुलशन रांग साइड से बाइक चला रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ।
इससे पहले भी हो चुकी हैं 2 मौतें (Bhopal Nagpur Highway Accident)
बताया जाता है कि भोपाल-बैतूल फोरलेन नेशनल हाईवे पर ग्राम नीमपानी में मुछल्ल ढाबा के सामने किनारे लगने वाली ट्रकों की कतार से आए दिन हादसे होते हैं। विगत 6 मई और 17 मई को भी यहां एक्सीडेंट में दो की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने दिया यह आश्वासन (Bhopal Nagpur Highway Accident)
हाईवे पर चक्काजाम की सूचना पर एडिशनल एसपी कमला जोशी, एसडीएम मक्सूद अहमद सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो सोमवार को फिर चक्काजाम करेंगे। इस पर प्रशासन और एसडीएम ने लिखित आश्वासन दिया कि 29 जून को सुबह 11 बजे नीमपानी गांव में पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, जिला प्रशासन, पुलिस, राजस्व और पंचायत विभाग की संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद ग्रामीण हटे। (Bhopal Nagpur Highway Accident)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com