▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
विधायक सुखदेव पांसे ने आज 6 लाख 22 हजार रूपये से बनने वाली 200 मीटर सड़क का भूमिपूजन किया। ग्राम पारेगांव से प्रायमरी स्कूल पहुंच मार्ग कच्चा होने के कारण यहां अध्ययनरत लगभग आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस बात से ग्राम पारेगांव के ग्रामीणों ने विधायक सुखदेव पांसे को अवतगत कराया था। जिस पर विधायक पांसे ने शीघ्र ही उक्त मार्ग के निर्माण हेतु विधायक निधि राशि स्वीकृत किये जाने हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया था। इसी के चलते विधायक सुखदेव पांसे ने ग्राम पारेगांव में विधायक निधि 6 लाख 22 हजार रूपये की लागत से 200 मीटर सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामीणों से किये वादे को पूरा किया।
- यह भी पढ़ें : Cricket Dance Video: महफिल में चल रहा था जश्न, तभी इस शख्स ने किया क्रिकेट वाला डांस, देखें मजेदार वीडियो
इस मौके पर विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि अछी शिक्षा, अच्छी सड़कें तथा स्वच्छ जल प्रत्येक नागरिक एवं ग्रामीणोंं को उपलब्ध हो, यह मेरी प्राथमिकता है। मुलताई विधान सभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण तथा क्षेत्र विकास के लिए हमेशा प्रयाासरत रहता हूं। मेरे कार्यकाल में ग्राम पंचायत वलनी में पेयजल की समस्या पर 325 मीटर जीआई पाईप लाइन विस्तार कार्य, ग्राम वलनी एवं पारेगांव में पाईप लाइन विस्तार कार्य, 2-2 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत ग्राम पारेगांव एवं वलनी में 2 सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य स्वीकृत कराये गये हैं।
इस अवसर पर श्रीमती रेखा सदाशिव सिरसाम सरपंच, किशोर सिंह परिहार, बाबाराव ठाकरे, रघुराज सिंह ठाकुर, प्रेमलता हारोड़ उपसरपंच, धनसु उईके सरपंच, नामदेव पटाहे सरपंच, अर्जुन हारोड़े सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।