Student’s Problem Solved : पारेगांव में सड़क के लिए भूमिपूजन, अब स्कूल जाने में बच्चों को नहीं होगी परेशानी

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
विधायक सुखदेव पांसे ने आज 6 लाख 22 हजार रूपये से बनने वाली 200 मीटर सड़क का भूमिपूजन किया। ग्राम पारेगांव से प्रायमरी स्कूल पहुंच मार्ग कच्चा होने के कारण यहां अध्ययनरत लगभग आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस बात से ग्राम पारेगांव के ग्रामीणों ने विधायक सुखदेव पांसे को अवतगत कराया था। जिस पर विधायक पांसे ने शीघ्र ही उक्त मार्ग के निर्माण हेतु विधायक निधि राशि स्वीकृत किये जाने हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया था। इसी के चलते विधायक सुखदेव पांसे ने ग्राम पारेगांव में विधायक निधि 6 लाख 22 हजार रूपये की लागत से 200 मीटर सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामीणों से किये वादे को पूरा किया।

इस मौके पर विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि अछी शिक्षा, अच्छी सड़कें तथा स्वच्छ जल प्रत्येक नागरिक एवं ग्रामीणोंं को उपलब्ध हो, यह मेरी प्राथमिकता है। मुलताई विधान सभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण तथा क्षेत्र विकास के लिए हमेशा प्रयाासरत रहता हूं। मेरे कार्यकाल में ग्राम पंचायत वलनी में पेयजल की समस्या पर 325 मीटर जीआई पाईप लाइन विस्तार कार्य, ग्राम वलनी एवं पारेगांव में पाईप लाइन विस्तार कार्य, 2-2 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत ग्राम पारेगांव एवं वलनी में 2 सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य स्वीकृत कराये गये हैं।

इस अवसर पर श्रीमती रेखा सदाशिव सिरसाम सरपंच, किशोर सिंह परिहार, बाबाराव ठाकरे, रघुराज सिंह ठाकुर, प्रेमलता हारोड़ उपसरपंच, धनसु उईके सरपंच, नामदेव पटाहे सरपंच, अर्जुन हारोड़े सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment