बैतूल अपडेट

Betul Update : निर्माण कार्य में लापरवाही एवं घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत

Betul Update : निर्माण कार्य में लापरवाही एवं घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत
Betul Update : निर्माण कार्य में लापरवाही एवं घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत

◼️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Update : बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आमला के पंचों एवं ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव के खिलाफ निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं घोटाले का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की है।

शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत आमला में शासन की योजना के तहत सामुदायिक मंगल भवन निर्माण किया जा रहा है।जिसमें लगाया जा रहा मटेरियल बहुत ही घटिया किस्म का है। ग्राम सिवनपाट में आंगनवाडी भवन रिपेयरिंग के कार्य में छत पर जो टिन डाले गये है उनमें भी छेद हो गये है, जिसके कारण आंगनवाडी भवन में पानी भर जाता है और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। (Betul Update)

Read Also : Water Pump ka Desi jugaad : किसान ने जुगाड़ से बनाया सबसे सस्‍ता पावरफुल सिंचाई पंप, आइडिया देख बोले बहुत बढ़िया, देखें Video

शासन की योजना के तहत आमला, अम्बोरी, सिवनपाट के पंचायत कुएं का गहरीकरण एवं रिपेयरिंग का कार्य किया जाना था, लेकिन उनका गहरीकरण नहीं किया गया और रिपेयरिंग में भी घोटाला किया गया है। (Betul Update)

Read Also : Success Story : प्रेगनेंसी के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनीं IPS ऑफिसर, जानें प्रेरक कहानी….

सरपंच एवं सचिव द्वारा फर्जी बिल लगाकर राशि निकालकर उसका दुरूपयोग किया जा रहा है जिसकी सक्षम अधिकारी से जांच करवाएं जाना अति आवश्यक है। (Betul Update)

Read Also : Jokes in Hindi: चिंटू- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी, मिंटू का जवाब सुन नहींं रूकेगी हंसी….

शिकायत करने वालों में पंच राजकुमार, देवराव, वेदिया, वंदना, वासुदेव, रामराव, रोशनी, बबीता, ममता, रामबकस, वंदना, गंगाधर, हनुमंतराव, रामराव, जगराम, रामदास, बुधराव, भूपेश, सुरेश, सतीश, शकुंतला, देविका, वंदना आदि ग्रामीण शामिल थे। (Betul Update)

Read Also : Hospital Ka Assessment : नेशनल असेसमेंट के लिए पहुंची लक्ष्य की टीम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button