Betul Today News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अलग-अलग कारणों से दो लोगों की मौत हो गई। राजस्थान का एक टैंकर चालक अचानक बेहोश हुआ और उसकी मौत हो गई। एक अन्य घटना में ट्रैक्टर के पहिए से कुचलने से एक अन्य युवक की मौत हो गई। वहीं तीसरे मामले में पुलिस को एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो एक बोरे में कुत्ते का शव भरा मिला।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक टैंकर गुजरात के मोरबी से महाराष्ट्र जा रहा था। गुरूवार सुबह टैंकर चालक ने गाड़ी को एक ढाबे पर खड़ा किया और वह भी ढाबे पर रूक गया। इस बीच टैंकर चालक अचानक बेहोश हो गया। इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी गई।
एंबुलेंस ने चालक को लाया अस्पताल (Betul Today News)
एम्बुलेंस ने टैंकर चालक को जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ब्यावर जिले के ग्राम बादनी राजस्थान निवासी खलील खान (45) के रूप में की गई है। युवक के मौत की जानकारी परिजनों को दे दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी स्थिति साफ (Betul Today News)
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया टैंकर चालक की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, तब तक मौत का कारण सामने नहीं आएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
2. ट्रैक्टर के पहिए दबने से युवक की मौत (Betul Today News)
दूसरे मामले में बैतूल कोतवाली थाना और सोनाघाटी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदारोटी में ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
जुताई के लिए ले जा रहे थे ट्रैक्टर (Betul Today News)
सोनाघाटी चौकी प्रभारी नरेन्द्र उईके के मुताबिक ग्राम कोदारोटी में खेत की जुताई के लिए टै्रक्टर को ले जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक के अलावा एक युवक भी ट्रैक्टर पर बैठा था। ट्रैक्टर का पहिया गड्ढे में चले जाने से ट्रैक्टर पर बैठा युवक कोदारोटी निवासी विजय पिता नेपाल (30 वर्ष) बोनट से उचक कर नीचे गिर गया।
पहिए के नीचे दबने से गई जान (Betul Today News)
बोनट से उचकने के बाद युवक की पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरूवार सुबह 10 बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। (Betul Today News)
3. अज्ञात का शव होने की मिली सूचना (Betul Today News)
तीसरे मामले में बैतूल कोतवाली थाना अंतर्गत सोनाघाटी पुलिस चौकी पुलिस को गुरूवार सुबह सूचना मिली थी कि हिवरखेड़ी से सोनाघाटी रोड पर कोदारोटी पुल के पास नदी में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव बोरे में पड़ा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो बोरे में कुत्ते का शव पड़ा था। किसी ने कुत्ते का शव बोरे में भरकर वहां फेंका था। इसके बाद पुलिस लौट गई। (Betul Today News)