Betul Today News: बैतूल। जन सामान्य को अपनी राजस्व संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। मुलताई अनुविभाग के सभी राजस्व अधिकारी और पटवारी प्राप्त शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता के साथ समय पर निराकरण करें। लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
यह निर्देश कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय मुलताई में आयोजित राजस्व शिविर में दिए। जनसामान्य को अपनी शिकायतों के निराकरण के लिए दूर दराज से जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े और उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण हो, इस उद्देश्य से कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एसडीएम कार्यालय मुलताई में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित होकर आमजनों की राजस्व संबंधी शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई की।
पटवारियों को बुलाकर जानी वस्तुस्थिति (Betul Today News)
उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पटवारियों को आवेदक के समक्ष बुलाकर वस्तुस्थिति जानी। शिकायतों के निराकरण में लापरवाही करने वाले पटवारियों और राजस्व अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी भी जाहिर की। शिविर में संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद, एसडीएम मुलताई श्रीमती अनीता पटेल, एसडीएम आमला शैलेंद्र बडोनिया, तहसीलदार मुलताई श्रीमती अलका इक्का सहित अन्य राजस्व अधिकारी सहित मुलताई और प्रभातपट्टन के समस्त पटवारी उपस्थित रहें।

नक्शा दुरूस्त कर करें आवेदक को सूचित (Betul Today News)
ग्राम चकोर निवासी सुखराम ने अपनी भूमि का ऑनलाइन नक्शा सुधारने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार प्रभातपट्टन को शीघ्र ऑनलाइन नक्शा दुरुस्त कर आवेदक को सूचित करने के निर्देश दिए।
ग्राम पिपरिया निवासी राजेश शर्मा ने भूमि का सीमांकन दल द्वारा नियमानुसार सीमांकन नहीं किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को टीम भेज कर आरआई के माध्यम से सीमांकन कराए जाने के निर्देश दिए।

नक्शा और कब्जे में भिन्नता की शिकायत (Betul Today News)
ग्राम ढोलढाणा निवासी रामरतन, पिल्याजी और फागू पवार ने बताया कि उनकी खानदानी पैतृक भूमि का पूर्व में बटवारा हो चुका है। लेकिन हमारे नक्शे और कब्जे में भिन्नता है। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मुलताई को आवेदकों की भूमि का सीमांकन कराकर नक्शा दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।
ग्राम घाट पिपरिया के बेनी सिंह रघुवंशी ने बताया कि मजराटोला योजना के अंतर्गत रिकॉर्ड दुरुस्त करने के उपरांत ग्राम घाटपिपरिया नया के किसानों की फार्मर आईडी नहीं बन पा रही हैं । जिस पर कलेक्टर ने अधीक्षक भू अभिलेख को समस्या का निराकरण करने और किसानों की फार्मर आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए।
भू स्वामी अधिकार पत्र प्रदान करने की मांग (Betul Today News)
मुलताई के शास्त्री वार्ड निवासी चंद्रशेखर और विवेकानंद वार्ड निवासी प्रदीप ने भू स्वामी अधिकार पत्र प्रदान किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने नजूल अधिकारी मुलताई को प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए।

अवैध कब्जा: तहसीलदार मौके पर करें जांच (Betul Today News)
ग्राम मोही के कृषक 80 वर्षीय बुजुर्ग कृष्णा राजपूत ने उनकी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मुलताई को मौका स्थल पर जाकर प्रकरण की जांच करने और अतिक्रमण पाए जाने पर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने शिविर में आए जनसामान्य की राजस्व संबंधी शिकायत का त्वरित निराकरण किया।
- Read Also: Haridwar Lady BJP Leader News: यह कैसी मां… महज 13 साल की मासूम बेटी का अपने बॉयफ्रेंड से करवाया रेप
निराकरण से आवेदकों को अवगत कराएं (Betul Today News)
शिविर के समापन के पश्चात कलेक्टर ने जनपद कार्यालय मुलताई में पटवारियों की बैठक कर शिविर में प्राप्त शिकायतों के संबंध में ग्रामवार पटवारियों से जानकारी ली। उन्होंने सख्त निर्देश दिए की राजस्व शिविर में प्राप्त समस्त आवेदनों का अगले 7 दिनों के भीतर शत प्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें और किए गए निराकरण की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएं।
पटवारी एवं राजस्व अधिकारी आवेदनों के निराकरण के उपरांत आवेदकों को किए गए निराकरण के संबंध में जानकारी भी दें। सुनिश्चित करें कि शिविर में आए आवेदकों को दोबारा अपनी समस्याओं को लेकर परेशान ना होना पड़े।
इन पैरामीटर्स पर गंभीरता से करें कार्यवाही (Betul Today News)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी पटवारियों को आधार खसरा लिंकिंग, ई केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री, अभिलेख दुरुस्ती, राजस्व वसूली, सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों इत्यादि पैरामीटर पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। (Betul Today News)
तो की जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही (Betul Today News)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी पटवारियों और तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए कि मंदिरों की भूमि में सर्वांकार नियुक्त किए जाने में नियमों का गंभीरता से पालन करें। नियम विरुद्ध सर्वाकार नियुक्त किए जाने पर संबंध राजस्व अधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। (Betul Today News)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com