Haridwar Lady BJP Leader News: इन दिनों रिश्तों का शर्मसार करने वाले कई मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नेताओं के लगातार वायरल हो रहे वीडियो उनके हकीकत भी बयां कर रहे हैं। इस बीच हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा।
एक मां अपने बच्चों के लिए हर समय ढाल बनकर खड़ी रहती है। बच्चों की हिफाजत कर उन्हें सुरक्षित रखने के लिए वे मौत और यमराज तक से भी लड़ जाती है, लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक मां ही अपनी मात्र 13 साल की मासूम बेटी का रेप अपने बॉयफ्रेंड से करवा सकती है? आप शायद यकीन न करें, लेकिन ऐसी घटना हकीकत में हुई है।
हरिद्वार क्षेत्र का है यह सनसनीखेज मामला (Haridwar Lady BJP Leader News)
यह मामला है उत्तराखंड के हरिद्वार का। यहां भाजपा की एक पूर्व जिलाध्यक्ष ने बॉयफ्रेंड से अपनी ही बेटी का रेप करवाया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेत्री और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुछ दिनों तक बेटी के गुमसुम रहने पर पिता द्वारा उससे पूछताछ करने पर यह सनसनीखेज खुलासा हुआ।
घुमाने के बहाने लेकर गई थी बेटी को (Haridwar Lady BJP Leader News)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के साथ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि जनवरी महीने में उसकी पत्नी, अपने दोस्त सुमित पटवाल और शुभम के साथ 13 साल की बेटी को बीएचईएल स्टेडियम की तरफ घुमाने के नाम पर लेकर गई थी। इस दौरान यहां उसकी पत्नी और उसके दोस्तों ने जमकर शराब पी।

बच्ची और पिता को जान से मारने की धमकी (Haridwar Lady BJP Leader News)
पीड़िता के पिता ने बताया कि शराब के नशे में चूर होने के बाद 13 साल की नाबालिग से रेप करवाया। उसके बाद डरा धमकाकर आगरा, वृंदावन, हरिद्वार स्थित होटल में भी सामूहिक दुष्कर्म करवाया और धमकी भी दी कि यह बात किसी को बताई तो बच्ची और उसके पिता को जान से मार देंगे। पीड़िता की मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हुई है। (Haridwar Lady BJP Leader News)
- Read Also: Saas Damad Love Story: बेटी के लिए दामाद देखने गई थी मां, खुद ही हार बैठी दिल, रचा ली शादी

महिला मोर्चा की रह चुकी है जिला अध्यक्ष (Haridwar Lady BJP Leader News)
बताया जाता है कि आरोपी महिला भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी है। वह भाजपा के कार्यक्रमों के विभिन्न मंचों पर स्थानीय और बड़े नेताओं के साथ भी अक्सर नजर आती थी। हालांकि कुछ समय से उसकी निष्क्रियता के चलते पार्टी ने उसे पद से हटा दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद पार्टी ने महिला को प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया है। (Haridwar Lady BJP Leader News)
हरिद्वार : BJP नेत्री द्वारा 13 साल की बेटी से हरिद्वार, आगरा, वृंदावन के होटलों में कई बार रेप करवाया गया था।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 5, 2025
बेटी ने बताया– जनवरी में हरिद्वार में कार के अंदर ही मां के बॉयफ्रेंड सुमित और उसके दोस्त शुभम ने मेरे साथ गैंगरेप किया।
मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है !!… https://t.co/wLlNF1bdYi pic.twitter.com/dcS0XHu4wu
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com