Betul Thagi News : बैतूल। बैतूल में एक युवक ने नए अंदाज में एक कैफे संचालक को 50 हजार रुपये की चपत लगा दी। इसके बाद युवक चंपत हो गया। कैफे संचालक ने बैतूल गंज थाने में घटना की सीसीटीवी फुटेज सहित शिकायत की है।
बैतूल गंज स्थित रेन्बो कैफे के संचालक दिपांशु जैन ने बताया कि बुधवार की शाम को एक अज्ञात व्यक्ति पैसे ट्रांसफर करने उनके कैफे पर पहुंचा। उक्त व्यक्ति ने कहा कि मेरे पचास हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफार कर दो, मैं तुम्हें नकद राशि देता हूं।
रुपए ट्रांसफार करवाने के लिए उक्त व्यक्ति कुछ समय तक बैठा रहा और कहा कि मेरे पिताजी बैंक से नकद रुपए ला रहे हैं। आप तब तक पचास हजार रुपए ट्रांसफर कर दो, मैं यहीं बैठा हूं। जब रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर हुए तो ठग ने कहा कि उसे बाजू में तेल और किराना दुकान से सामान खरीदना है। मैं सामान की लिस्ट सौंपकर आता हूं।
- यह भी पढ़ें : Ladli Bahna Yojana E KYC : घर बैठे करे ई-केवाईसी, नहीं तो नहीं मिलेगी लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त
दुकान से नहीं लिया सामान
इतना कहकर ठग कैफे से रफूचक्कर हो गया। युवक ने नहीं आने पर जब कैफे संचालक उक्त किराना दुकान पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी पूछी तो पता चला कि वह दुकान पहुंचा था, लेकिन उसने कोई सामान नहीं लिया।
- यह भी पढ़ें : Ladli Bahna Yojana E KYC : घर बैठे करे ई-केवाईसी, नहीं तो नहीं मिलेगी लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त
गंज पुलिस थाने में शिकायत (Betul Thagi News)
ठग के जाने के बाद कोई भी व्यक्ति नगद पैसे लेकर कैफे पर नहीं पहुंचा। इस तरह से कैफे संचालक के साथ पचास हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी गई। इस पूरे मामले की शिकायत गंज थाने में दर्ज की गई है। पुलिस से अज्ञात ठग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
- यह भी पढ़ें : Shauchalay Yojana Registration 2024 : गरीब परिवारों को शौचालय बनाने सरकार देती है ₹12000, ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन
सीसीटीवी में कैद हुई घटना (Betul Thagi News)
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने ठगी की शिकायत बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच गंज में भी शिकायत की, लेकिन बैंककर्मियों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से मना करते हुए शिकायतकर्ता को वापस कर दिया।
ठगी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति कैफे पर आया और कई देर तक बैठे रहा और ठगी करके चला गया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com