Betul News : मुलताई। मुलताई की ताप्ती वार्ड की कांग्रेस पार्षद निर्मला उबनारे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने रात में उनके बेटे विक्की के साथ जमकर मारपीट की और पैर फ्रैक्चर कर दिया। यही नहीं उनसे 50000 रुपये भी लिए गए हैं। इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने बैतूल एसपी निश्चल झरिया से भी फोन पर की है। एसपी ने पूरे मामले में जांच की बात कही है।
इधर मुलताई थाना प्रभारी का कहना है कि जुआ खेल रहे युवकों को पकड़ा गया था। जिन्हें बाद में थाने से छोड़ दिया गया है। किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है। और ना ही किसी प्रकार के पैसे लिए गए हैं। कांग्रेस पार्षद का कहना है कि इसके पहले भी उनके बेटे को पुलिस ने प्रताड़ित किया है।
- यह भी पढ़ें : Increase In MSP 2024-25 : खरीफ फसलों के एमएसपी में भारी बढ़ोतरी, अब इन दामों पर होगी खरीदी
दरअसल मुलताई पुलिस ने बीती रात मंगोनाकलां में एक पोल्ट्री फॉर्म पर जुआ खेल रहे 13 युवाओं को पकड़ा था। जिसमें ताप्ती वार्ड की पार्षद निर्मला उबनारे का बेटा दिव्यांशु भी शामिल था। विक्की और उनकी मां निर्मला उबनारे ने बताया कि रात में थाने में बेटे के साथ जमकर मारपीट की गई। उसे इतना मारा गया कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Ladli Bahna Yojana E KYC : घर बैठे करे ई-केवाईसी, नहीं तो नहीं मिलेगी लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त
इधर रात में ही उनके बेटे के साथ एक पुलिसकर्मी को उनके घर भेज कर 50000 रुपये लिए गए हैं। निर्मला ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से फोन पर की है। जिसके बाद एसपी निश्चल झरिया ने मामले की जांच की बात कही है। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Summer Soloists 2024 : कल होगा सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात, समर सोलिस्टस और स्ट्राबेरी मून एक साथ
इधर थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि रात में जुआ चलने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम द्वारा दबीश दी गई थी और 13 युवाओं को पकड़कर 23 हजार रुपए की जब्ती बनाई गई है। जमानती जुर्म होने से सभी को थाने से छोड़ दिया गया है। पैसे लेने और मारपीट करने के आरोप झूठे लगाए जा रहे हैं। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Shauchalay Yojana Registration 2024 : गरीब परिवारों को शौचालय बनाने सरकार देती है ₹12000, ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com