Betul News : महिला पार्षद का आरोप- बेटे को पुलिस ने बेरहमी से मारा, 50 हजार भी लिए

Betul News : मुलताई। मुलताई की ताप्ती वार्ड की कांग्रेस पार्षद निर्मला उबनारे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने रात में उनके बेटे विक्की के साथ जमकर मारपीट की और पैर फ्रैक्चर कर दिया। यही नहीं उनसे 50000 रुपये भी लिए गए हैं। इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने बैतूल एसपी निश्चल झरिया से भी फोन पर की है। एसपी ने पूरे मामले में जांच की बात कही है।

इधर मुलताई थाना प्रभारी का कहना है कि जुआ खेल रहे युवकों को पकड़ा गया था। जिन्हें बाद में थाने से छोड़ दिया गया है। किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है। और ना ही किसी प्रकार के पैसे लिए गए हैं। कांग्रेस पार्षद का कहना है कि इसके पहले भी उनके बेटे को पुलिस ने प्रताड़ित किया है।

दरअसल मुलताई पुलिस ने बीती रात मंगोनाकलां में एक पोल्ट्री फॉर्म पर जुआ खेल रहे 13 युवाओं को पकड़ा था। जिसमें ताप्ती वार्ड की पार्षद निर्मला उबनारे का बेटा दिव्यांशु भी शामिल था। विक्की और उनकी मां निर्मला उबनारे ने बताया कि रात में थाने में बेटे के साथ जमकर मारपीट की गई। उसे इतना मारा गया कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है। (Betul News)

इधर रात में ही उनके बेटे के साथ एक पुलिसकर्मी को उनके घर भेज कर 50000 रुपये लिए गए हैं। निर्मला ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से फोन पर की है। जिसके बाद एसपी निश्चल झरिया ने मामले की जांच की बात कही है। (Betul News)

इधर थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि रात में जुआ चलने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम द्वारा दबीश दी गई थी और 13 युवाओं को पकड़कर 23 हजार रुपए की जब्ती बनाई गई है। जमानती जुर्म होने से सभी को थाने से छोड़ दिया गया है। पैसे लेने और मारपीट करने के आरोप झूठे लगाए जा रहे हैं। (Betul News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment