Betul Sinchai Pariyojana: इन दो सिंचाई परियोजनाओं को मिली शासन से मंजूरी, 500 हेक्टेयर क्षेत्र में मिल सकेगा पानी

Betul Sinchai Pariyojana : (बैतूल)। विधानसभा क्षेत्र बैतूल के आठनेर विकास खण्ड में शासन द्वारा मजरे घोघरा एवं कोयलारी लघु सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। जल संसाधन विभाग द्वारा मजरे घोघरा एवं कोयलारी में लगभग 13.74 करोड़ रुपये की लागत से दो जलाशयों का निर्माण किया जायेगा। जिससे लगभग 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी और 360 किसान लाभान्वित होंगे।

उल्लेखनीय है कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के मजरे घोघरा, कोयलारी एवं आसपास गांव के ग्रामीणों द्वारा विधायक हेमंत खण्डेलवाल से सिंचाई सुविधा के लिए डैम बनवाने की मांग की गई थी। आठनेर के असिंचित क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा की सौगात देने के लिए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को ग्रामीणों की उक्त माँग से अवगत कराकर सिंचाई परियोजनायें स्वीकृत करने के लिए अनुरोध किया था।

इसी के परिणाम स्वरूप बैतूल विधानसभा क्षेत्र के आठनेर विकास खण्ड में शासन ने 13 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से मजरे घोघरा एवं कोयलारी लघु सिंचाई परियोजनायें स्वीकृत की है।

500 हेक्टेयर में होगी सिंचाई (Betul Sinchai Pariyojana)

आठनेर विकास खण्ड में 8 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से मजरे घोघरा सिंचाई परियोजना से लगभग 290 हेक्टेयर में सिंचाई होगी और 218 से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। 5 करोड़ 41 लाख 67 हजार रुपये की लागत से बनने वाले कोयलारी जलाशय से लगभग 192 हेक्टेयर में सिंचाई होगी और 142 से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

विधायक ने सीएम-सिंचाई मंत्री का जताया आभार (Betul Sinchai Pariyojana)

बैतूल विधानसभा के आठनेर ब्लाक में 13 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुई मजरे घोघरा और कोयलारी सिंचाई परियोजनाओं के लिए क्षेत्रीय विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को धन्यवाद देकर आभार जताया है।

विधायक श्री खण्डेलवाल ने बताया कि असिंचित क्षेत्र के किसानों द्वारा इन सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृत करवाने की मांग की जा रही थी। किसानों की माँग पर मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री द्वारा बैतूल विधानसभा अंतर्गत आठनेर ब्लाक में दो सिंचाई परियोजनायें स्वीकृत कर सिंचाई सुविधा की सौगात दी गई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment