Betul Crime News : बैतूल। बैतूल के गंज थाना क्षेत्र से एक आरोपी ने होटल के सामने खड़े एक स्कार्पियो वाहन से पलक झपकते ही डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग उड़ा दिया था। पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई है कि 14 मार्च को फरियादी अंकुश पिता प्रकाश राठौर उम्र 33 साल निवासी दामजीपुरा थाना मोहदा ने थाना बैतूल गंज आकर इस संबंध में रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि अज्ञात आरोपी द्वारा मैकेनिक चौक के पास स्थित एक होटल से उसकी उसके स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी-10/जीए-4538 से 150000 रुपये चोरी कर लिए गए हैं।
रिपोर्ट पर थाना गंज में धारा 379 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चेक किए गए। जिसमें ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-48/एमएच-5912 से फरियादी की गाड़ी के पास आया था।
कांच तोड़कर चुराया था बैग (Betul Crime News)
उसने स्कार्पियो वाहन का कांच तोड़कर गाड़ी में रखा बैग लेकर चला गया। इस वाहन के चालक की तलाश पतारसी की गई तो उसकी पहचान हितेन्द्र पिता संतकुमार आर्य उम्र 46 साल निवासी विवेकानंद वार्ड हाल शिवाजी चौक बैतूल के रूप में हुई।
- यह भी पढ़ें: Shama Sikander : शमा सिकंदर ने दुबई में समुद्र तट पर दिखाई शोख अदाएं, दिलकश तस्वीरें देख फैंस बोले- दे बैठे आपको दिल
पूछताछ में कबूल किया जुर्म (Betul Crime News)
उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। इस पर आरोपी द्वारा गाड़ी में रखे 150000 रुपये चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी से 150000 रुपये जप्त किये गये हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका (Betul Crime News)
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डहेरिया, उप निरीक्षक संदीप परतेती, सहायक उप निरीक्षक किशोरीलाल सल्लाम, प्रधान आरक्षक सीताराम, संदीप इमाना, आरक्षक अनिरूद्ध, नवीन, दुर्गेश, हेमन्त बड़कुर और नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है।
- यह भी पढ़ें: RTE Admission 2024-25 : स्कूली बच्चों के खातों में पहुंचेगी गणवेश की राशि, आरटीई की लॉटरी का भी शुभारंभ
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇