Betul Samachar : कंटेनर के कुचलने से ग्रामीण की मौत, युवक ने जहर पीकर दी जान

Betul Samachar : बैतूल। जिले के मुलताई क्षेत्र में तेज रफ्तार कंटेनर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर आमला क्षेत्र में एक युवक ने ग्रामीण ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के समय उसकी पत्नी कथा सुनने गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नगरकोट निवासी दशरथ धोटे गिट्टी क्रेशर पर काम के लिए जा रहा था। इसी बीच अचानक कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक दूर जा कर गिरी। टक्कर से वह उस कंटेनर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना होने के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई थी। मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस पर फोन कर चार लोगों के घायल होने की सूचना दी। लेकिन, मौके पर पहुंचने पर पता चाला कि एक व्यक्ति ही घायल हुआ है, जिसकी मौत हो चुकी है। जिसे एनएचएआई की एंबुलेंस से मुलताई नगर की सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया था। रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और कंटेनर इतनी तेज गति में था कि मृतक के सिर के ऊपर से कंटेनर का पहिया चला गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

पत्नी गई थी भागवत कथा सुनने, पति ने पीया जहर (Betul Samachar)

जिले के आमला विकासखंड के सोनतलाई में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनतलाई निवासी सुखनंदन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को गंभीर हालत में लाया गया था। इलाज के बावजूद उसकी हालत नाजुक बनी रहने के कारण उसे रात करीब दो बजे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां सुखनंदन ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया।

गंभीर हालत में मिला पति (Betul Samachar)

बताया जा रहा है कि सुखनंदन ने शनिवार अपने ही घर में जहर खा लिया था। जिस समय उसने आत्महत्या करने के लिए यह कदम उठाया, उसकी पत्नी गांव में चल रही भागवत कथा सुनने गई हुई थी। जब वह घर लौटी तो पति को गंभीर हालत में पाया। जिसकी जानकारी उसने पड़ोसियों और परिजनों को दी। जिसके बाद सुखनंदन को आमला लाया गया था।

करता था पुताई का काम (Betul Samachar)

बताया जा रहा है कि सुखनंदन पुताई का काम करता था। उसकी दो बेटियां और एक छोटा बेटा भी है। परिजन यह नहीं बता पा रहे हैं कि उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के कर्मचारी ग्रामीण का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं। मृतक के मामले में मर्ग कायम कर तहरीर आमला भेजी जा रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment