Betul Samachar: जनसुनवाई से गैरहाजिर रहे सीईओ, कलेक्टर ने काटा एक दिन का वेतन

Betul Samachar: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान चिचोली जनपद सीईओ के जनसुनवाई में अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी।

तत्काल सीमांकन के दिए निर्देश (Betul Samachar)

जनसुनवाई में ग्राम चिल्कापुर निवासी बुजुर्ग नत्थू ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनका खेत ग्राम गुदगांव में है। तहसीलदार को सीमांकन किए जाने के लिए एक साल पहले आवेदन दिया था, लेकिन अब तक सीमांकन नहीं हो पाया है। आवेदक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित तहसीलदार को तत्काल सीमांकन किए जाने के निर्देश दिए।

तीन साल बाद भी नहीं हो पाया सीमांकन (Betul Samachar)

इसी प्रकार भैंसदेही तहसील के ग्राम जामुलनी निवासी रामरति द्वारा मशीन से सीमांकन कराए जाने के आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही तहसीलदार को सीमांकन किए जाने के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम बोरगांव निवासी सुरेंद्र मालवीय ने बताया कि वर्ष 2022 में भूमिका सीमांकन कराए जाने के लिए तहसीलदार बैतूल को आवेदन दिया था। 3 साल बाद भी सीमांकन नहीं हो पाया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित पटवारी को तत्काल सीमांकन कराए जाने के निर्देश दिए।

अवैध कब्जे को हटाए जाने के दिए निर्देश (Betul Samachar)

भैंसदेही तहसील की रीमू लोखंडे ने कृषि भूमि पर जबरन बलपूर्वक किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही एसडीएम को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। आमला निवासी मोहित कवडे ने अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने डीईओ को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

अवैध कब्जा हटाए जाने की गुहार (Betul Samachar)

आमला तहसील के ग्राम केहलपुर निवासी प्रमिला पाल ने अनावेदक द्वारा भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। शाहपुर तहसील के ग्राम देशावाड़ी निवासी नत्थू ने सीमांकन कराए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शाहपुर तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। (Betul Samachar)

आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग (Betul Samachar)

जनसुनवाई में बैतूल के लोहिया वार्ड निवासी संगीता चढ़ार और माचना नगर निवासी बालक अहाके ने शासन से प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए आवेदन दिया, प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रोजगार कार्यालय के संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। मुलताई निवासी नवल किशोर ने नामांतरण किए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुलताई तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। (Betul Samachar)

ट्रैक्टर से बुआई कर अवैध अतिक्रमण (Betul Samachar)

आमला निवासी सुखवंती ने आवेदन के माध्यम से अनावेदक द्वारा कृषि भूमि पर ट्रैक्टर के माध्यम से बुवाई कर अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमला तहसीलदार को कृषि भूमि का सीमांकन कर प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस प्रकार जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। (Betul Samachar)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment