Cabinet Meeting MP: मध्यप्रदेश में मंगलवार 10 जून को हुई कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के हित में 2 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक फैसले में कर्मचारियों के स्थानांतरण की जारी प्रक्रिया की आखरी तारीख और बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरे फैसले में कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर चर्चा हुई। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अगली कैबिनेट मीटिंग में पदोन्नति को लेकर प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्थानांतरण की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। कैबिनेट मंत्रियों के आग्रह पर इसमें इजाफा किया गया है। अब प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के तबादले 17 जून तक होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग का पोर्टल बनने में हो रही देरी के चलते आखरी तारीख बढ़ाने का आग्रह किया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
मजरा टोला सड़क योजना को मंजूरी (Cabinet Meeting MP)
कैबिनेट मीटिंग में एक महत्वपूर्ण फैसला मुख्यमंत्री मजरा-टोला सड़क योजना को मंजूरी दिया जाना रहा। इस योजना के तहत प्रदेश के दूरदराज के गांवों में 30900 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी। इस योजना पर 21630 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

छोटे-छोटे गांवों तक पहुंचेगी सड़क (Cabinet Meeting MP)
इस योजना के तहत उन छोटे-छोटे गांवों तक सड़कें बनाई जाएंगी, जिन्हें मजरा-टोला कहा जाता है। इससे 20 घरों वाले गांव और 100 से ज्यादा की आबादी वावले क्षेत्रों में भी सड़कें बनाई जाएंगी। उन आदिवासी गांवों तक सड़कें बनाई जाएंगी, जहां पहले सड़कें नहीं थी। वहीं तार रोड और लेवल देखकर सीमेंट रोड भी बनाई जाएंगी।
तुअर को मंडी शुल्क में मिली छूट (Cabinet Meeting MP)
कैबिनेट मीटिंग में मध्यप्रदेश में तुअर किसानों को बड़ी राहत देने का फैसला भी लिया गया। इसके तहत अब तुअर पर मंडी शुल्क नहीं लिया जाएगा। वर्तमान में तुअर के लिए 100 रुपये पर 1 रुपये मंडी शुल्क लगता था। प्रदेश सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिल सकेगी।

कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल (Cabinet Meeting MP)
बैठक में कामकाजी महिलाओं के लिए चार शहरों में हॉस्टल बनाने की स्वीकृति भी दी गई। इन हॉस्टलों का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। ये हॉस्टल औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित होंगे, जिससे कामकाजी महिलाओं को सुविधाजनक आवास मिल सकेंगे। पीथमपुर में पहले ही एक हॉस्टल बन चुका है। अब नए हॉस्टल बनेंगे। यह हॉस्टल सिंगरौली, झाबुआ, देवास, नर्मदापुरम में 40 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे।
जिलों में विकास सलाहकार समिति (Cabinet Meeting MP)
बैठक में प्रदेश के सभी जिलों में जिला विकास सलाहकार समिति गठित करने का फैसला भी लिया गया। यह समितियां जिले के लिए विकास की योजनाएं बनाने, परंपरागत कौशल को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने और सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के सुझाव देने के काम करेंगी।

राष्ट्रपति का मध्यप्रदेश दौरा 19 जून को (Cabinet Meeting MP)
बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आगामी 19 जून को मध्यप्रदेश आगमन प्रस्तावित है। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु विश्व सिकल सेल दिवस पर बड़वानी जिले की ग्राम पंचायत तालून में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। (Cabinet Meeting MP)
शव वाहन की सुविधा होगी प्रारंभ (Cabinet Meeting MP)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर मध्य प्रदेश में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शव वाहन के संचालन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। अस्पतालों में किसी नागरिक की मृत्यु के बाद उनके घर तक पार्थिव देह ले जाने की नि:शुल्क व्यवस्था प्रदान की जाएगी। संकट की स्थिति में राज्य सरकार नागरिकों के साथ है। इस योजना का क्रियान्वयन शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। (Cabinet Meeting MP)
स्पिरिचुअल एवं वैलनेस समिट (Cabinet Meeting MP)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि गत 5 जून को उज्जैन में स्पिरिचुअल एंड वैलनेस समिट का आयोजन हुआ, जिसमें स्वामी चिदानंद सरस्वती सहित अनेक वैलनेस के क्षेत्र में कार्य कर रहे आध्यात्मिक गुरुओं ने हिस्सा लिया। विभिन्न निवेशकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों सहित 300 से अधिक प्रतिनिधि इस समिट में शामिल हुए। समिट के माध्यम से वैलनेस हॉस्पिटैलिटी और स्वास्थ्य क्षेत्र में लगभग 2000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। केरल, उत्तराखंड आदि राज्यों के प्रतिनिधि इसमें विशेष रूप से शामिल हुए। (Cabinet Meeting MP)
शुरू होंगे 11 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज (Cabinet Meeting MP)
मध्यप्रदेश में यह अपने तरह की प्रथम समिट थी जो सरकार के प्रत्येक सेक्टर में निवेश की संभावनाओं और विकास की परिकल्पना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 11 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया था। इनमें से पांच कॉलेज की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी है। शेष महाविद्यालय प्रारंभ करने के लिए भी राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। यह कॉलेज वैलनेस केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे।
- Read Also: MP Weather: फिर से चढ़ेगा गर्मी का पारा, इस दिन से मानसून देगा दस्तक, देखें मौसम का पूर्वानुमान
कृषक कल्याण और नवकरणीय ऊर्जा (Cabinet Meeting MP)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि भोपाल में सौर ऊर्जा पर विशेष समिट का सौर ऊर्जा उत्पादन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना आय के एक नए साधन के रूप में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। इसमें निवेशक की अपनी स्वयं की भूमि अथवा कृषि भूमि होना चाहिए।
ऊर्जा उत्पादन में भागीदार बनाने की यह महत्वपूर्ण योजना है जो ऊर्जा की उपलब्धता और उसकी वृद्धि के साथ निवेशक और राज्य की आय बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषकों के हित में संचालित गतिविधियों पर भी चर्चा की। (Cabinet Meeting MP)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com