Suhagrat viral video: आजकल निजी पलों को भी दुनिया को दिखाने की जैसे होड़ मची है। यही कारण है कि बर्थडे या सालगिरह जैसे मौकों का ही नहीं बल्कि अब तो लोग अतरंगी पलों के वीडियो (Private Video) भी सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं चूकते। कुछ उत्साही युवा तो इस हद तक पहुंच गए हैं कि वे अपनी सुहागरात के नजारे भी दुनिया को दिखा देते हैं।
ऐसा ही सुहागरात का एक वीडियो (suhagrat ka video) इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दूल्हा-दुल्हन पहले तो अपने कमरे में पहुंचते हैं और फिर दरवाजा बंद करने के बाद ऐसा कुछ करते हैं जिससे लोग भी चौंक जाते हैं। कमरे में पहुंचने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ ऐसा कुछ करता है जिसकी लोगों ने कल्पना तक नहीं की होगी।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो (Suhagrat viral video)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पियुष और निकिता (@piyushgothislovekit) ने शेयर किया है। अच्छी बात यह है कि इस वीडियो में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है बल्कि ऐसा कुछ है जिससे युवाओं को सीख लेना चाहिए। दरअसल, दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में जाने के बाद धीरे से दरवाजा बंद करते हैं। इससे ऐसा लगता है कि अब वीडियो खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है। (Suhagrat viral video)

कमरे में पहुंचने के बाद किया यह (Suhagrat viral video)
कमरे में पहुंचने के बाद दुल्हन आराम से बैठ जाती है और धीरे-धीरे अपने जेवर, गहने, गजरा आदि उतार रही है, लेकिन दूल्हा भी चुप नहीं बैठा है। वह भी अपनी पत्नी की मदद करने में जुट जाता है। वह अपनी पत्नी की कान से झुमके निकालने से लेकर हाथ से कंगन तक निकालने में मदद करता है। (Suhagrat viral video)
दुल्हन की मदद करते दिखा दूल्हा (Suhagrat viral video)
इस बात की कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है कि एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन की इतनी और इन कार्यों में भी मदद कर सकता है। लेकिन, इस दूल्हे का यह अंदाज सभी का दिल जीत लेता है। यही कारण है कि यूजर्स दूल्हे की खूब तारीफ कर रहे हैं। (Suhagrat viral video)
- Read Also: Priya Saroj Dance Video: सगाई के मौके पर डांस में मंगेतर रिंकू सिंह पर भारी पड़ी सांसद प्रिया सरोज
यूजर्स कर रहे जमकर तारीफ (Suhagrat viral video)
यूजर्स कह रहे हैं कि यह वीडियो दिखाता है कि शादी के बाद एक-दूसरे का ख्याल रखना कितना जरुरी है, यह उस दूल्हे ने दिखा दिया है। इस वीडियो को अभी तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और जमकर तारीफ में कमेंट्स भी आ रहे हैं। (Suhagrat viral video)
यहां देखें यह वायरल हो रहा सुहागरात का वीडियो… (Suhagrat viral video)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com