Betul Samachar : अजमीढ़देव जयंती पर बुधवार निकलेगी विशाल शोभायात्रा

Betul Samachar : अजमीढ़देव जयंती पर बुधवार निकलेगी विशाल शोभायात्रा

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान भी होगा, केन्द्रीय मंत्री और विधायक होंगे कार्यक्रम में शामिल

Betul Samachar : बैतूल। स्वर्णकार समाज के आराध्य श्री 1008 अजमीढ़देव की जयंती 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर धूमधाम से मनाई जाएगी। पिछले दिनों समाज की हुई बैठक में जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) दुर्गेश सोनी, नगरपालिका बैतूल की अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर विशेष तौर पर मौजूद रहेगी। कार्यक्रम में जिले भर के सामाजिक बंधु अपनी सहभागिता निभाएंगे।

बैतूल में यहां होगा आयोजन

स्वर्णकार समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि इस बार श्री 1008 अजमीढ़देव की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम को विशाल रूप देने के लिए पूरे जिले के सामाजिक बंधुओं से चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि अजमीढ़देव जयंती का मुख्य कार्यक्रम आज 16 अक्टूबर को इटारसी रोड सदर स्थित कस्तुरी बाग मैरिज लॉन में होगा।

अश्व और रथ पर सवार होंगे बच्चे

सबसे पहले सुबह 10 बजे समाज के महिला-पुरुष पीले रंग के परिधान में दोपहिया-चौपहिया वाहन रैली निकालेंगे। कार्यक्रम की खासियत अश्व और रथ पर सवार भगवान अजमीढ़देव के रूप में नन्हें बालकों की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शोभायात्रा कस्तुरी बाग मैरिज लॉन से शुरु होकर गेंदा चौक, कारगिल चौक, मुल्ला पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, लल्ली चौक, शिवाजी चौक, तांगा स्टैंड गंज, दिलबहार चौक, मैकेनिक चौक, कारगिल चौक से होते हुए कस्तुरी बाग में समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में समाज के सभी महिला-पुरुष एक ही वेशभूषा में रहेंगे।

अतिथि करेंगे विद्यार्थियों का सम्मान

समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि दोपहर 12 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है। अतिथि केन्द्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी और बैतूल नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के हस्ते सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल बच्चों और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

सभी से शामिल होने का आग्रह

समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय सोनी ने जिले के समस्त सामाजिक बंधुओं से आग्रह किया है कि 16 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में अजमीढ़देव जयंती समारोह में शामिल हों।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment