Betul News Today : सड़क हादसे में युवक की मौत, किसान डैम में डूबा

Betul News Today : सड़क हादसे में युवक की मौत, किसान डैम में डूबा

Betul News Today : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में शनिवार 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। ग्राम चंदोरा से सांडिया रोड पर दोपहर 3 बजे ट्रैक्टर वाली थ्रेसर पर से गिर जाने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं बैलों को डैम पर नहलाने के लिए ले गए एक किसान की डैम में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि रोहन विश्वकर्मा 19 साल निवासी सिरसावाड़ी, ट्रैक्टर वाली थ्रेसर पर बैठकर दावन करने के लिए जा रहा था। इसी बीच चंदोरा से सांडिया रोड पर अचानक ट्रैक्टर उछल गया। जिससे कि रोहन ट्रैक्टर से गिर गया और उसे गंभीर चोट लग गई।

निजी अस्पताल में करवाया भर्ती 

घायल रोहन को तुरंत ही मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया था। परिजन उसे भोपाल ले जा रहे थे, लेकिन शाम 4 बजे के करीब परमंडल के पास उसकी मौत हो गई। इस पर शव को मुलताई अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया।

दूसरी घटना लापाझिरी डैम पर

इधर सोमलपुर निवासी श्रीराम ओझा 39 साल लापाझिरी डैम पर उसके बैलों को नहलाने के लिए लेकर आया था। इस दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई।

दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Urvashi Rautela : तुर्की में उर्वशी रौतेला का धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment