विनोद पातरिया (Betul News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में वनों की भरमार है। यही कारण है कि यहां पर सांप की भी कई प्रजातियां पाई जाती है। इनमें से अधिकांश जहरीले नहीं भी हैं, लेकिन कई बेहद जहरीले सांप भी यहां मौजूद हैं। यह सांप आए दिन गांवों से लेकर शहरों तक में नजर आ जाते हैं। कई बार ये लोगों को डंस भी लेते हैं। यह अच्छी बात है कि अब सांपों के डंसने से होने वाली मौतों की संख्या में खासी कमी आई है।
वैसे जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश से पीड़ितों के पहुंचने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। हालांकि कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती है जो कि सर्पदंश की सामान्य घटना न रहकर खास और विशेष घटना हो जाती है जो कि सभी के लिए कौतुहल का विषय बन जाती है। सोमवार रात को भी बैतूल जिला अस्पताल में ऐसा ही कुछ हुआ।

मरीज ही नहीं डॉक्टर भी सहम गए (Betul News Today)
बैतूल के जिला अस्पताल में सोमवार रात में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे न सिर्फ मरीज, बल्कि डॉक्टर और स्टाफ के सदस्य भी सहम गए। एक परिवार एंबुलेंस में मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन परिजन साथ में लाए थे एक बोरी और उस बोरी में था जिंदा कोबरा सांप। यह सुनकर ही अस्पताल में मौजूद स्टॉफ के रोंगटे खड़े हो गए।
ग्रामीण को डंसा कोबरा सांप ने (Betul News Today)
दरअसल घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के कोलगांव गांव की है, जहां बीती रात सुखलाल नाम के युवक को घर में ही कोबरा सांप ने डंस लिया। पहले तो परिजनों ने देसी जड़ी-बूटियों से इलाज शुरू किया, लेकिन जब हालत नहीं सुधरी तो बुला एंबुलेंस बुलाई गई।

कोबरा को भी पकड़ कर ले आए (Betul News Today)
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि परिजनों ने सांप को भी जिंदा पकड़ लिया और उसे बोरी में भरकर मरीज के साथ एंबुलेंस से डॉक्टरों को सांप दिखाने जिला अस्पताल ले आए। जैसे ही अस्पताल स्टाफ को पता चला कि एंबुलेंस से निकली बोरी में जिंदा कोबरा सांप है तो पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
खुले मैदान में छुड़वाया कोबरा को (Betul News Today)
जिला अस्पताल और पुलिस चौकी के स्टाफ में हड़कंप मच गया। पुलिस चौकी स्टॉफ ने कोबरा एहतियात बरतते हुए सांप को खुले मैदान में सुरक्षित छोड़ दिया गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। वहीं सर्पदंश के शिकार सुखलाल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। (Betul News Today)
- Read Also: Aaj ke sona chandi bhav: चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, पहुंची एक लाख के पार, सोने के भी भाव में इजाफा
यहां देखें पूरे घटनाक्रम का वीडियो… (Betul News Today)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com