Betul News Today: कार से अवैध शराब का जखीरा बरामद, चालक हुआ फरार

Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर में पवित्र नगरी होने के कारण यहां पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके चलते अब यहां पर अवैध रूप से शराब पहुंचाने के प्रयास जोर-शोर से किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक प्रयास को विफल करते हुए मुलताई पुलिस ने एक कार से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुलताई को पवित्र नगरी घोषित किए जाने के पश्चात शहर में शराब की लाइसेंसी दुकान बंद कर दी गई है। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब लाकर बिक्री की जा रही है। इस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन झारिया द्वारा निर्देशित किया गया है।

विशेष टीम गठित कर की कार्रवाई (Betul News Today)

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की गई। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर मुलताई शहर की ओर लाया जा रहा है। थाना मुलताई पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोका और तलाशी ली।

एक लाख से ज्यादा की शराब (Betul News Today)

पुलिस जांच में कार से 22 पेटियों में कुल 196 लीटर 56 मिली अवैध देशी मदिरा बरामद की गई। इस पर कार (अनुमानित मूल्य 4,00,000) को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं कार में रखी देशी मदिरा 196 लीटर 56 मिली (अनुमानित मूल्य 1,10,220) भी जब्त की गई है। थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 569/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना प्रारंभ की गई है।

कार को किया जाएगा राजसात (Betul News Today)

दूसरी ओर शराब तस्करी कर रही कार को राजसात करने हेतु आज ही संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत किया जा रहा है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश जारी है।

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका (Betul News Today)

इस कार्रवाई में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक सुनील सरयाम, आरक्षक श्रीराम मांडवी, आरक्षक अरविंद पटेल, आरक्षक सेवाराम और थाना मुलताई के गश्ती दल की मुख्य भूमिका रही। पुलिस ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। (Betul News Today)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment