Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से पुलिस की डायल 100 सेवा पर एक कॉल आता है। कॉलर द्वारा कहा जाता है कि ‘ग्राम झाड़ेगांव में मेरी पत्नी की हत्या कर दी गई है और मुझे भी पकड़ (किडनैप कर) लिया गया है।’ यह सुनते ही पुलिस तत्काल एक्टिव हो जाती है और सीधे बताए गए गांव पहुंचती है। वहां पहुंचने और पूछताछ करने पर पता चलता है कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में यह बात सामने आती है कि एक गंभीर घटना का स्वरूप देकर डायल 100 पर झूठी सूचना दी गई। ऐसा करके पुलिस बल और जनता के सहयोग के लिए बनी सेवा का दुरूपयोग किया गया। पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया यह मामला कोतवाली थानांतर्गत आने वाले ग्राम का है।
इस ग्रामीण ने दी थी झूठी सूचना (Betul News Today)
उन्होंने बताया कि भयावाड़ी निवासी अजय इरपाचे द्वारा डायल 100 पर कॉल कर यह सूचना दी गई कि उसकी पत्नी की हत्या ग्राम झाड़ेगांव में कर दी गई है एवं उसको (सूचनाकर्ता) भी पकड़ लिया गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

सूचना मिलते ही रवाना हुई टीम (Betul News Today)
इस गंभीर अपराध की सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली से एक टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई। पुलिस टीम ने ग्राम झाड़ेगांव पहुंचकर सरपंच एवं कोटवार से घटना के संबंध में पूछताछ की। मौके पर ग्राम के चारों ओर गहन सर्चिंग की गई, ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों से भी जानकारी प्राप्त की गई।

जांच में गलत पाई गई यह सूचना (Betul News Today)
जांच में यह तथ्य सामने आया कि ग्राम में ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है। वहां न ही किसी की हत्या हुई और न ही किसी व्यक्ति को बंधक बनाया गया है। सूचना की पुष्टि झूठी पाए जाने पर झूठी सूचना देकर पुलिस बल को गुमराह करने वाले अजय इरपाचे निवासी भयावाड़ी के विरुद्ध थाना कोतवाली बैतूल में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। (Betul News Today)
पुलिस ने की जनता से अपील (Betul News Today)
बैतूल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि डायल 100 जैसी आपातकालीन सेवा का दुरुपयोग न करें। यह सेवा आमजन की सुरक्षा हेतु है। झूठी सूचना देना एक दंडनीय अपराध है, जिससे ना केवल पुलिस संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी होती है, बल्कि वास्तविक जरूरतमंदों को तत्काल सहायता मिलने में भी विलंब हो सकता है। (Betul News Today)
- Read Also: Girl Viral Video: आया था बैग छीनने पर लड़की ने बना दिया भुर्ता, रहम की भीख मांगते आया नजर
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com