Girl Viral Video: आया था बैग छीनने पर लड़की ने बना दिया भुर्ता, रहम की भीख मांगते आया नजर

Girl Viral Video: भारत हो या विदेश, हर कहीं छीना झपटी की घटनाएं होती रहती है। खासकर, लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं ज्यादा होती है। छीना झपटी करने वालों की सोच रहती है कि एक तो वे डर जाती है और उनमें ताकत की भी कमी होती है, जिससे वे मुकाबला नहीं कर सकती। यही कारण है कि उन्हें अक्सर निशाना बनाया जाता है।

यह बात अलग है कि लूट-खसोट करने वालों की यह सोच कभी-कभी गलत भी साबित हो जाती है। कई बार देखा यह भी जाता है कि लड़के तो ऐसे मामलों में जल्दी सरेंडर कर अपना पूरा सामान खुद ही सौंप देते हैं, लेकिन लड़कियां ऐसा करने के बजाय पूरी ताकत से न केवल मुकाबला करती है बल्कि अच्छा-खासा सबक भी सीखा देती हैं।

चंद पलों में पलट दी बाजी (Girl Viral Video)

एक लड़की के ऐसे ही बुलंद हौसलों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। इसमें दो लुटेरे आए तो उस लड़की का बैग छीनने के लिए थे, लेकिन लड़की ने चंद पलों में पासा ही पलट दिया। आलम यह था कि लड़की का बैग छीनने वाले लुटेरे का लड़की ने न केवल भुर्ता बना दिया, बल्कि हालत इस कदर बन गई वह रहम की भीख मांगते नजर आया।

युवती का बैग छीनने की कोशिश (Girl Viral Video)

इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क के किनारे से एक युवती जा रही है। उसके पास एक बैग है। उसी बीच एक मोटर साइकिल पर 2 नकाबपोश आते हैं और ठीक युवती के बगल में पहुंचते हैं। पीछे बैठा युवक युवती का बैग छीनने की कोशिश करता है, लेकिन युवती ने गजब की फुर्ती दिखाई।

भागने का भी नहीं दिया कोई मौका (Girl Viral Video)

उस युवती ने न केवल अपना बैग बचा लिया बल्कि युवक को भी घसीट कर मोटर साइकिल से नीचे उतार लिया। इसके बाद भी जब युवक ने बैग लेने की कोशिश की तो युवती ने उसके साथ जबर्दस्त फाइट शुरू कर दी। युवती के तेवर देख कर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उसे इस कदर दबोचा कि भागने भी नहीं दिया।

साथी को पीटते देखता रहा युवक (Girl Viral Video)

उसने युवक को कभी खंभे से टकरा कर मारा तो कभी सड़क पर लिटा कर उस पर ताबड़तोड़ अंदाज में प्रहार करती रही। इस बीच युवक लगातार भागने का प्रयास करते रहा, लेकिन सफल नहीं हो पाया। दूसरी ओर बाइक चला रहा युवक युवती के तेवर देख आगे निकल जाता है। वह दोबारा वापस आता है ताकि उसका साथी छूटे तो कम से कम उसे ही लेकर फरार हो सके।

कार आने से भटका युवती का ध्यान (Girl Viral Video)

हालांकि युवती उसे भागने का मौका भी नहीं देती है और युवक की हालत यह हो जाती है कि वह रहम की भीख मांगते हुए नजर आता है। इस पर उसका साथी दोबारा वहां से निकल जाता है। इस बीच एक कार आने से युवती का भी ध्यान थोड़ा भटक जाता है और युवक जैसे-तैसे फरार होने में कामयाब हो जाता है।

युवती के हौसलों की जमकर तारीफ (Girl Viral Video)

दूसरी ओर युवती भी अपना बैग उठाकर ऐसे निकल जाती है जैसे कुछ हुआ ही नहीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है। यूजर्स युवती के हौसलों और बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि हर लड़की इस तरह बहादुर हो जाए तो किसी भी तरह के अत्याचार का उन्हें सामना नहीं करना पड़ेगा। (Girl Viral Video)

यहां देखें युवती की बहादुरी का यह वीडियो… (Girl Viral Video)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment