Betul News Today : बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के मेंढ़ा डैम में डूबे युवक का शव तीसरे दिन रविवार सुबह बरामद हुआ है। युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम और नर्मदापुरम से आए डीप डाइविंग जवान लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे थे। युवक दो दिन पहले दोस्तों के साथ नहाने गया था। इस बीच हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को ग्राम पिपला निवासी चार युवक मेंढ़ा डैम में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय मौसम पिता नागोराव डोंगरे उम्र 25 वर्ष गहरे पानी में जाने से डूब गया। युवक को तैरते भी नहीं आता था। उसके साथी युवक बाहर निकल गए और उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दीं।
परिजनों ने पुलिस को किया सूचित
परिजनों ने युवक के डैम में डूबने की सूचना बैतूल बाजार पुलिस को दी। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची और तलाश करना शुरु किया। शुक्रवार दोपहर 2 बजे से डैम में सर्चिंग थी। शनिवार को नर्मदापुरम से 2 डीप डाइविंग जवानों को भी बुलाया गया। इसके बाद भी कल शाम तक भी युवक का पता नहीं चल पाया था।
तीसरे दिन बरामद हो पाया शव
इसके बाद आज सुबह संयुक्त टीम प्रभारी एएसआई बीएस कुशराम के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम और होशंगाबाद से आए गोताखोर सुनील वरकड़े व सैनिक प्रदीप पुन: रवाना हुए और तलाशी अभियान शुरू किया। आज तीसरे दिन सुबह 9 बजे युवक का शव बरामद हो पाया है। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।
मौके तक नहीं पहुंच पाते वाहन
शनिवार को एएसपी कमला जोशी भी मौके पर पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि डैम तक पहुंचने वाला मार्ग पहाड़ी एरिया से घिरा हुआ है। इसलिए घटना स्थल तक वाहन भी नहीं पहुंच पाते। मुख्य सड़क से आधा किमी से अधिक का रास्ता पैदल चलकर जाना पड़ता है। मौके पर पहुंचे अधिकारी खुद पगडंडी वाले रास्ते से पैदल घटना स्थल तक पहुंचे।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com