Betul News : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवर की गर्दन पर कुल्हाड़ी रख कर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट का माल और एक इंडिगो कार भी बरामद की गई है।
पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 01 अक्टूबर 2024 को फरियादी इम्तियाज पिता तवनगर अली, उम्र 40 वर्ष, निवासी पठान चौक, अमरावती, महाराष्ट्र ने थाना शाहपुर में एक लिखित आवेदन से रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक 29 सितंबर 2024 को वह ट्रक क्रमांक सीजी-08/ए-7757 में रेत भरकर गुवाड़ी खदान से आकोट, महाराष्ट्र ले जा रहे थे। बरेठा घाट पर चढ़ते समय मंदिर के पास ट्रक खराब हो गया। जिसके कारण उन्हें 29 सितंबर से 30 सितंबर तक उसी स्थान पर रुकना पड़ा।
रात 2.30 बजे आए चार आरोपी
इस बीच 30 सितंबर की दरम्यानी रात लगभग 2.30 बजे चार अज्ञात व्यक्ति आए और ट्रक के चारों ओर घूमकर उसे घेर लिया। आरोपियों ने फरियादी को ट्रक से नीचे उतारा। जिनमें से दो लोगों के हाथ में कुल्हाड़ी थी। उन्होंने फरियादी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया या शोर मचाया तो उनकी जान ले लेंगे।
रुपये निकाले, कुप्पियों में भरा डीजल
इसके बाद आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की और उनकी जेब से 2500 रुपये निकाल लिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ट्रक के डीजल टैंक के ढक्कन को रॉड से तोड़ कर पाइप के माध्यम से छह कुप्पियों में लगभग 150 लीटर डीजल भरकर अपनी कार और दो मोटर साइकिलों में रख लिया।
फरियादी इम्तियाज अली की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 339/2024, धारा 309(4) एवं 309(6) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विशेष टीम का किया गया गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में एएसआई सुनील कैथवास, ओपी गढ़वाल, भीकम सिंह राज, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह साध, सेवक लाल कलमे, आरक्षक शिवेन्द्र तोमर, नीरज पाण्डेय और जयकिशन विश्वकर्मा शामिल थे।
चंद घंटों में तीन आरोपी गिरफ्तार
इस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही आरोपियों को नेशनल हाईवे 46 से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश धुर्वे, उम्र 30 वर्ष, निवासी रामपुर माल बड़ा मोहल्ला, अनिल मर्सकोले, उम्र 40 वर्ष, निवासी दुल्हारा, चोपना और राजू धुर्वे, उम्र 26 वर्ष, निवासी टावर के पास, ग्राम बरेठा शामिल हैं।
आरोपियों से यह किया गया बरामद
आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार, डीजल से भरी हुई कुल छह कुप्पियां, जिनमें 100 लीटर डीजल है, दो कुल्हाड़ियां, एक रॉड, एक चुंगी, एक 5 फुट लंबी पाइप और एक मोबाइल जब्त किया गया है। उनसे कुल 3,17,000 रुपये का माल बरामद किया है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com