बैतूल अपडेट

Betul News: अब तीसरी आंख की जद में होंगे माफिया और शिकारी, हिवरखेड़ी-सेलूढाना के जंगल में लगे कैमरे

Betul News: Now mafia and hunters will be in the third eye, cameras installed in Hivarkhedi-Seludhana forest

Betul News: अब तीसरी आंख की जद में होंगे माफिया और शिकारी, हिवरखेड़ी-सेलूढाना के जंगल में लगे कैमरे
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News: (बैतूल)। अब जंगल को नुकसान पहुंचाने वाले माफिया और वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले शिकारियों की खैर नहीं। अब जंगल में इन पर विभागीय अमले के साथ ही तीसरी आंख की भी नजर रहेगी। वन विभाग अब जंगल में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है। इससे जंगल में वन कर्मियों के न रहने पर भी माफिया और शिकारियों की निगरानी की जा सकेगी।

दक्षिण वन मंडल सामान्य के सेलूढाना और हिवरखेड़ी संवेदनशील क्षेत्र कहलाता है।यहाँ वन विभाग ने अत्याधुनिक सुविधा वाले हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि इन कैमरों से जहाँ एक ओर वनों की रक्षा होगी वहीं वन्य प्राणियों पर भी सूक्ष्मता से निगरानी रखी जावेगी। खेड़ी स्थित वनोपज जांच चौकी पर भी कैमरा लगा दिया गया है। जिससे अब बेरियर पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को भी सुविधा रहेगी। यह कैमरे वनों में आये नई प्रजाति के परिदों पर भी विशेष निगरानी रखेंगे।

यह सीसीटीवी कैमरे सौर ऊर्जा से संचालित हो रहे हैं। इससे 24 घंटे एक्टिव रहेंगे और जंगल में होने वाली पल-पल की गतिविधि को कैद करते रहेंगे। गौरतलब है कि वन क्षेत्र का दायरा काफी विशाल होता है। इसके मुकाबले वन अमला बेहद सीमित मात्रा में होता है। यही कारण है कि वनकर्मी एक साथ सभी ओर नजर नहीं रख पाते हैं। इसी का फायदा उठा कर माफिया वन संपदा को नुकसान पहुंचा देते हैं तो कभी बेशकीमती वन्य प्राणियों का शिकार कर लेते हैं। कई बार पहचान नहीं हो पाने से माफिया और शिकारियों तक वन विभाग पहुंच नहीं पाता है।

इससे उन्हें उनके गुनाह की सजा भी नहीं मिल पाती है। यही कारण है कि वनों की सुरक्षा को भी विभाग द्वारा हाईटेक किया जा रहा है। कैमरे लगे होने से अव्वल तो माफिया और शिकारी जंगल में घुसने की जुर्रत ही नहीं कर पाएंगे। यदि घुस भी गए तो आसानी से उनकी पहचान हो जाएगी। जिससे उन्हें पकड़कर सजा दिलाई जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button