Betul News: जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर कलेक्टर सख्त, दो ठेकेदारों के ठेके निरस्त

Betul News: बैतूल। जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सख्त रुख अपनाया गया है। 13 मई को आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त किए जाएं।

इन निर्देशों के अनुपालन में कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) द्वारा विकासखंड भीमपुर के ग्राम सोनाझर, दूनी, टिपरिंग तथा विकासखंड चिचोली के ग्राम चकचूना हजुरी, खोकराखेड़ा, पंछी, सिपलई, अटारी, बेला, खपरिया एवं नांदरा में कार्य कर रही दो ठेकेदार फर्मों के अनंबंध निरस्त कर दिए हैं।

इनके किए गए ठेके निरस्त (Betul News)

इनमें मेसर्स सतपुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स, चिचोली एवं मेसर्स मनोरमा कंस्ट्रक्शन कंपनी, अन्नपूर्णा कॉलोनी, हरदा के अनुबंध निरस्त कर दिए गए हैं।

45 ठेकेदारों को नोटिस जारी (Betul News)

इसके अतिरिक्त, जिले के अन्य 45 अनुबंधों में कार्यरत ठेकेदारों को भी कार्य की धीमी गति के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। यदि इन ठेकेदारों द्वारा कार्य शीघ्र पूर्ण नहीं किया जाता है, तो उनके विरुद्ध भी अनुबंध निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

सक्षम कार्यक्रम : 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ (Betul News)

बैतूल जनजातिय कार्य विभाग के अंतर्गत सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ शासकीय माध्यमिक शाला दूधिया, चिचोली, जामठी आदि चिचोली ब्लॉक के ग्रामों में किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को जीवन कौशल आधारित शिक्षा एवं रोचक गतिविधियों के द्वारा कौशल विकास विकसित करने के लिए यहां समर कैंप का आयोजन सक्षम कार्यक्रम से प्रशिक्षित कम्युनिटी यूथ लीडर्स द्वारा किया जा रहा है।

सूखे पत्तों से बनाई कलाकृतियां (Betul News)

समर कैंप के पहले दिन बच्चों ने पेड़ों से सूखे हुए पत्तों से आकृतिया बनाई, जिससे उनकी रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिला। इसके साथ ही बच्चों ने अपना परिचय पत्र भी तैयार किया है। यह कैंप समर कैंप 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें ड्रॉप आउट बच्चे भी शामिल हो रहे हैं।

समर कैंप का यह है उद्देश्य (Betul News)

ब्लॉक मैनेजर इंद्रासेन नागले ने कैंप का उद्देश्य बताया कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों की प्रभावित न हो और वे इस कैंप के माध्यम से नए जीवन कौशल सीख सके। कम्युनिटी यूथ लीडर की इस पहल की ग्रामीणों ने भी सराहना की है। समर कैंप का संचालन समुदाय यूथ लीडर सरिता करोचे दूधिया, कमलेश इवने जामठी और अविनाश राठौर द्वारा किया जा रहा है।

जल गंगा संवर्धन अभियान: मासोद तालाब पर श्रमदान (Betul News)

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आव्हान पर जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद प्रभातपट्टन अंतर्गत ग्राम पंचायत मासोद स्थित पौराणिक नल-दमयंती तालाब पर श्रमदान एवं सफाई कार्य किया गया।

पत्थर और कचरा हटाया गया (Betul News)

जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी की उपस्थिति में आयोजित इस अभियान में तालाब घाट की सफाई की गई तथा पत्थर और कचरा हटाकर तालाब को स्वच्छ और आकर्षक स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक श्रीमती राधा बरोडे के मार्गदर्शन में हुआ। आगामी जून माह में तालाब किनारे वृक्षारोपण की योजना भी तैयार की गई है।

जल संगोष्ठि का हुआ आयोजन (Betul News)

इसके साथ ही जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सहभागियों को जल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनने और संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस पुण्य कार्य में प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स, नवांकुर सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय सहभागिता रही, जो सामूहिक प्रयासों की एक उत्कृष्ट मिसाल है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment