MP News Today: कभी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाला राज्य रहा मध्यप्रदेश अब औद्योगिक विकास में भी झंडे गाड़ रहा है। आए दिन यहां पर नई-नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और शुभारंभ हो रहा है। अब जल्द ही मध्यप्रदेश में मेट्रो ट्रेन के कोच भी बनेंगे। इसके लिए बेंगलुरु की कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) द्वारा एक यूनिट स्थापित की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि बीईएमएल कंपनी राजधानी भोपाल के पास गौहरगंज में एक यूनिट स्थापित करने जा रही है। यहां वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच तैयार होंगे। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज बेंगलुरु भी पहुंचे हैं।

भूमि आवंटन पत्र सौंपा जाएगा (MP News Today)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बेंगलुरु में बीईएमएल परिसर का अवलोकन करने के बाद 2100वें मेट्रो कोच के लोकार्पण समारोह में सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेंगलुरु में राज्य सरकार की ओर से कंपनी को नई मेट्रो कोच निर्माण यूनिट शुरू करने के लिए भूमि आवंटन पत्र भी दिया जाएगा।
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर (MP News Today)
बीईएमएल के इस प्रयास से स्थानीय स्तर पर लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी हो सकेगा। इसके साथ ही अन्य उद्योग धंधों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिल सकेगा।

रोजगारपरक कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता (MP News Today)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए सरकार प्रत्येक गरीब, किसान (अन्नदाता), युवा और महिलाओं के जीवन की बेहतरी के संकल्प के साथ अग्रसर है। राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने, व्यापार के नए अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही रोजगारपरक कार्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। (MP News Today)
निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित (MP News Today)
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में प्रदेश में निवेश संभावनाओं पर आधारित इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों एवं उद्योगपतियों को प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही वह बेंगलुरु के होटल लीला पैलेस में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग भी करेंगे। (MP News Today)

भूखंड आवंटन कार्य प्रगति पर (MP News Today)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में संभागीय स्तर पर हुईं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-2025) के माध्यम से आए 50 प्रतिशत निवेशकों को औद्योगिक ईकाई स्थापित करने के लिए भूखंड का आवंटित किया जा चुका है। प्रदेश में अनेकों फैक्ट्रियों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया गया है। (MP News Today)
- Read Also: Groom came on a bullock cart: बैलगाड़ी से आए दूल्हे राजा और बिना दान-दहेज के ब्याह ले गए दुल्हनिया
2025 उद्योग और रोजगार का वर्ष (MP News Today)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में घोषित किया है। रोजगार के नये-नये द्वार खोलते हुए सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश की बहन-बेटियों के मान-सम्मान के लिए भी राज्य सरकार कार्य कर रही है। हम सभी प्रदेशवासी भारतीय सेनाओं के शौर्य से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। (MP News Today)
26 को नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम (MP News Today)
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को गति प्रदान करने के लिए अलग-अलग शहरों में कृषि मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी कृषि उद्योग समागम 26 मई को नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में आयोजित होगा। इससे पहले मंदसौर के सीतामऊ में कृषि उद्योग मेले का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है। (MP News Today)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com