Betul Murder News : कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या, बदनाम करने को लेकर था खफा

Betul Murder News : (बैतूल)। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की डंडे से मर कर हत्या कर दी। आरोपी बेटा इस बात से खफा था कि उसका पिता उसकी बदनामी कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि मनोज पिता सालाकराम वाड़ीवा ग्राम कोंडर थाना चिचोली ने 24 अप्रैल 2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई अशोक वाडीवा ने उसके पिता सालकराम वाडीवा उम्र 55 वर्ष की डंडे से मार कर हत्या कर दी।

रिपोर्ट पर अपराध धारा 302 आईपीसी का कायम कर

(Betul Murder News)

विवेचना में लिया गया।पूछताछ पर पता चला कि सालकराम बाड़ीवा उसके बड़े लड़के और बच्चों के साथ गांव में ही शादी में गया था।

रात्रि करीब 11 बजे घर वापस आया और घर में आकर सो गया। उसका छोटा लड़का अशोक शादी से रात्रि 1.30 बजे घर आया और उसके पिता से कहने लगा तूने मुझे बदनाम कर दिया है और पिता के साथ डंडे से मारपीट करने लगा।

इतने में मृतक का बड़ा लड़का जाग गया। उसने बीच बचाव किया और पड़ोस में बुलाने गया। इस बीच छोटे लड़के अशोक ने डंडे से मार कर उसके पिता की हत्या कर दी थी। अशोक हत्या करके भाग गया।

बड़ा बेटा अन्य दो लोगों के साथ थाने रिपोर्ट करने आया। घटना 23 -/24 अप्रैल की दरमियान की रात करीब 1.30 बजे की है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment