
Betul Medical College & Vande Bharat: (बैतूल)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कुछ घंटे पहले बैतूल जिले को दो बड़ी सौगातें मिली हैं। एक ओर जहां बैतूल में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग पूरी हो गई है। वहीं एक दिन पहले ही नागपुर तक बढ़ाने की घोषणा के बाद इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस का बैतूल में भी स्टॉपेज शुरू हो गया है। पहले दिन इस ट्रेन के बैतूल पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और खुशियां मनाई।
मेडिकल कॉलेज को लेकर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल काफी समय से प्रयासरत थे। इसका पूरा श्रेय पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल को जाता है, जिनके सतत प्रयासों से राज्य शासन ने कल इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। इन दोनों ही सौगातों की जानकारी उन्होंने आज विजय भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इस मौके पर आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, बीजेपी जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला और नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर भी मौजूद थीं।

श्री खंडेलवाल ने बताया कि राज्य शासन ने एमबीबीएस की 100 सीटों वाले कॉलेज की स्वीकृति दी है। 25 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। यह काम आसानी से हो जाने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद जिले की स्वास्थ्य विभाग में आमूलचूल परिवर्तन आने की संभावना हैं। जिले को कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी मिल सकते हैं। इस संबंध में कलेक्टर बैतूल को पत्र जारी कर जमीन चिन्हित करने को शासन ने कहा है।
- Also Read: Betul Crime: क्षेत्र में जमकर फल फूल रहे जुआ घर, ग्रामीण क्षेत्र में लाखों के लग रहे दांव
वंदे भारत एक्सप्रेस का गर्मजोशी से स्वागत
इंदौर से नागपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को बैतूल में भी स्टॉपेज मिल गया है। यह ट्रेन आज पहली बार बैतूल पहुंची। इसके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में नगरवासी रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस महत्वपूर्ण ट्रेन का स्टॉपेज मिलने पर लोगों की खुशियों का ठिकाना नहीं था। मिठाई बांट कर उन्होंने यह खुशी बांटी।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले भोपाल में नवदुनिया समाचार पत्र के कार्यक्रम में बैतूल के समाजसेवी जितेंद्र (बंटी) पेशवानी और भूपेश (बबलू) खुराना ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर सबसे पहले इंदौर से भोपाल चलने वाली वंदे मातरम को नागपुर चलाने की मांग की थी। इसके बाद भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर में रेल मंत्री से ट्रेन नागपुर तक बढ़ाने का अनुरोध किया।

कल इस ट्रेन को नागपुर तक चलने के आदेश भी जारी हो गए थे। लेकिन, बैतूल जिले में कहीं भी स्टॉपेज नहीं मिला था, इसका तीखा विरोध शुरू हुआ। रेल सलाहकार समिति बैतूल के सदस्य दीपक सलूजा ने भी इसे लेकर नाराजगी जताई थी। आखिरकार इस ट्रेन के बैतूल स्टॉपेज के आदेश हो गए हैं। इससे जिले के लोगों को राहत मिलेगी।
भोपाल से नागपुर जाते समय यह ट्रेन दोपहर 11.58 बजे आएगी और 12.00 बजे रवाना हो जाएगी और 2.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह नागपुर से भोपाल जाते समय यह ट्रेन शाम 5.23 बजे आएगी और 5.25 बजे रवाना हो जाएगी।
इस ट्रेन के नागपुर तक एक्सटेंशन और बैतूल में स्टॉपेज से बैतूल के लोगों को नागपुर, भोपाल और इंदौर जाने में खासी सहूलियत हो जाएगी। जिले के लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे।
- Also Read: Betul News: बेटे की मौत का सदमा सह नहीं सकी माँ, रो-रो कर वह भी चल बसी, गांव में पसरा मातम
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇