Betul Mandi Crop Prices 30 June 2025: मध्यप्रदेश की बैतूल कृषि उपज मंडी (Agricultural Market Prices) में सोमवार 30 जून को आवक में और इजाफा हुआ है। आज 9489 बोरे की आवक (Mandi Arrival MP) विभिन्न कृषि उपजों की हुई है। काफी दिनों बाद आज मसूर की भी आवक हुई। हालांकि उसकी आवक एक ही बोरा हुई।
आज (MP Mandi Update) सबसे ज्यादा आवक गेहूं की 4238 बोरे की हुई। हालांकि दाम पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। गेहूं (Wheat Rates Betul Mandi) के उच्चतम भाव 2600 रुपये रहे। वहीं प्रचलित भाव 2531 रुपये और न्यूनतम भाव 2300 रुपये रहे।

गेहूं के बाद सोयाबीन सबसे ज्यादा (Betul Mandi Crop Prices 30 June)
गेहूं के बाद सोयाबीन की सबसे ज्यादा 3842 बोरा आवक हुई। सोयाबीन (Soyabean Mandi Bhav) के उच्चतम भाव 4300 रुपये, प्रचलित भाव 4120 रुपये और न्यूनतम भाव 3901 रुपये रहे। तुअर की आवक 10 बोरा हुई। उसके उच्चतम भाव 5400 रुपये, प्रचलित भाव 5350 रुपये और न्यूनतम भाव 4500 रुपये रहे।

चना-मक्का की यह रही स्थिति (Betul Mandi Crop Prices 30 June)
चना की आवक 154 बोरे हुई। चना के उच्चतम भाव 5391 रुपये, प्रचलित भाव 5060 रुपये और न्यूनतम भाव 4701 रुपये रहे। इसी तरह मक्का की आवक 559 बोरे रही। मक्का के उच्चतम भाव 2225 रुपये, प्रचलित भाव 2130 रुपये और न्यूनतम भाव 2001 रुपये रहे।
सरसो-मूंग के यह रहे भाव (Betul Mandi Crop Prices 30 June)
बैतूल मंडी में सरसो की आज 24 बोरे आवक हुई। सरसो के उच्चतम भाव 6061 रुपये, प्रचलित भाव 5650 रुपये और न्यूनतम भाव 5500 रुपये रहे। वहीं मूंग की आवक 68 बोरे हुई। मूंग के उच्चतम भाव 7000 रुपये, प्रचलित भाव 6550 रुपये और न्यूनतम भाव 6000 रुपये रहे।
उड़द और गुल्ली के यह दाम (Betul Mandi Crop Prices 30 June)
उड़द की आवक आज 70 बोरे हुई। इसके उच्चतम भाव 6700 रुपये, प्रचलित भाव 6550 रुपये और न्यूनतम भाव 5500 रुपये रहे। उधर गुल्ली की आवक 523 बोरे हुई। इसके उच्चतम भाव 4340 रुपये, प्रचलित भाव 4335 रुपये और न्यूनतम भाव 4280 रुपये रहे।
बैतूल मंडी में आवक और भाव की स्थिति… (Betul Mandi Crop Prices 30 June)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com