Betul ki khabar: कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, लापरवाही से नहीं मिला योजना का लाभ तो अफसर से वसूल होगी राशि

Betul ki khabar: बैतूल। शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र वंचित न रहे। अगर लापरवाही के चलते किसी पात्र हितग्राही का आवेदन अस्वीकृत होता है तो, वंचित अवधि की हितलाभ राशि संबंधित अधिकारी कर्मचारी से वसूल की जाएगी।

यह निर्देश बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की वे अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता और तत्परता से निर्वहन करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की।

सचिवों के विरूद्ध प्रस्तावित करें कार्यवाही (Betul ki khabar)

उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि सचिव स्तर से लापरवाही के कारण किसी पात्र व्यक्ति का आवेदन अस्वीकृत किया गया है, तो संबंधित सचिव के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें और हितलाभ राशि भी वसूल की जाए।

राजस्व अभिलेख में दर्ज करें नहरें (Betul ki khabar)

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जल गंगा संवर्धन अभियान की भी विभागवार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व विभाग को दर्ज होने से शेष नहरों को भी राजस्व अभिलेख में शीघ्र दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग को माइल्स स्टोन लगाने की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

रिचार्ज शॉप निर्माण कार्य कराएं पूरे (Betul ki khabar)

सभी नगरी निकायों को हरित क्षेत्र विकास, रेन वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों से समन्वय कर रिचार्ज शॉप निर्माण कार्य को पूरा कराएं। सभी जनपद सीईओ और तहसीलदार को अमृतसर ओवर के कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

ईकेवाईसी में अच्छी प्रगति पर सराहना (Betul ki khabar)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राशन हितग्राहियों के ईकेवाईसी कार्य में अच्छी प्रगति पर फूड विभाग की प्रशंसा की और शेष लक्ष्य को भी 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को भी निर्देशित किया कि समग्र से आधार लिंकिंग की कार्यवाही भी पूरी गंभीरता से पूर्ण कराएं। (Betul ki khabar)

शिकायतों के जांच-निराकरण के निर्देश (Betul ki khabar)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने भुगतान से जुड़ी शिकायतों की जांच कर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, मछुआ कल्याण, जल संसाधन विभाग, जनजाति कार्य , सामाजिक न्याय, श्रम विभाग आदि को शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। (Betul ki khabar)

बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद (Betul ki khabar)

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें। (Betul ki khabar)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment