Betul Forest News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जंगली सुअर के शिकारी लगातार पकड़ा रहे हैं। जिले के दक्षिण वन मंडल में 2 और शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे जंगली सुअर का मांस भी बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया गया है।
वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण वन मंडल में बागवानी से कावला मार्ग पर गस्ती के दौरान दोपहर 1.40 बजे ग्राम कावला के पास मोटर साइकिल से बोरे में मांस भरकर परिवहन करने की आशंका होने पर परिक्षेत्र सहायक वृत्त बैरमठाना, बाबजेई के वन अमले द्वारा मोटर साइकिल को रोकने की कोशिश की गई। इसके बावजूद वाहन चालक द्वारा वाहन नहीं रोका गया।

वन अमले ने पीछा कर पकड़ा (Betul Forest News Today)
इस पर वन अमले के द्वारा कावला से गारगुड़-आठनेर मार्ग पर वाहन का पीछा किया एवं ग्राम गारगुड़ के पास उक्त वाहन को रोका गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम हरिप्रसाद पिता गुरूबक्स उईके एवं दूसरे रनिल पिता पारधी मरोपे दोनों निवासी ग्राम मेंढाढाना, तहसील आठनेर, जिला बैतूल के निवासी होना बताया गया। वाहन पर रखी बोरी में जंगली सुअर का मांस होना बताया गया।

बोरी में रखा था 32 किग्रा मांस (Betul Forest News Today)
वन अमले के द्वारा मौका स्थल पर लगभग 32 किलोग्राम जंगली सुअर का मांस तथा मांस परिवहन में उपयोग में लाई गई मोटर साइकिल बजाज सीटी125 जब्त की गई। मोटर साइकिल पर खून के दाग लगे थे।
आरोपियों को भेजा गया जेल (Betul Forest News Today)
आरोपियों के विरूद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 39 (3), 48 (क), 51, 57 के तहत वन अपराध प्रकरण 214/26 दिनांक 24.05.2025 पंजीबद्ध कर न्यायालय भैंसदेही में पेश किया गया। जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। (Betul Forest News Today)
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका (Betul Forest News Today)
इस कार्यवाही में मंगलसिंग सिकरवार परिक्षेत्र सहायक हीरादेही-बाबजेई, नरसिंग वाडिवा बीट गार्ड कावला, मारोती वर्टी वनरक्षक, सुरेन्द्र पंवार वनरक्षक, रामसिंग चौहान वनरक्षक, विक्की परतेती वनरक्षक एवं अन्य समस्त स्टाफ तथा सुरक्षा श्रमिकों की प्रमुख भूमिका रही। (Betul Forest News Today)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com