बैतूल अपडेट

Betul Crime News: अवैध सागौन कटाई मामले में हरदा गैंग के दो आरोपियों ने किया सरेंडर, मुख्य आरोपी की चल रही तलाश

Betul Crime News: Two accused of Harda gang surrender in illegal teak felling case, ongoing search for the main accused

Betul Crime News: Two accused of Harda gang surrender in illegal teak felling case, ongoing search for the main accusedBetul Crime News: बैतूल जिले में अवैध सागौन कटाई के मामले में वन विभाग की सख्ती के बाद हरदा गैंग के दो आरोपियों ने वन मंडल अधिकारी दक्षिण बैतूल और टीम के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में पिछले दिनों वन विभाग की टीम ने राजस्थान से सागौन बरामद किया था।

वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण (सा.) वनमंडल बैतूल अन्तर्गत ताप्ती रेंज के महुपानी जंगल से अवैध रूप से सागौन काटने की सूचना मिलने पर परिक्षत्र अधिकारी ताप्ती पूजा नागले (प्रशिक्षु आईएफएस) के द्वारा त/त्वरित कार्यवाही कर आरोपी विष्णु पीपलोदे उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा सागौन की अवैध कटाई में शामिल हरदा गैंग के बारे में खुलासा किया गया। पूछताछ के आधार पर राजस्थान में अवैध सागौन खरीदने वाले आरोपी रामेश्वर सुधार को भीलवाड़ा (राजस्थान) से गिरफ्तार कर अवैध सागौन जप्त की गई।

फरार आरोपी गोकुल बिश्नोई

हरदा गैंग को पकड़ने के लिए मुख्य वन संरक्षक, बैतूल प्रफुल्ल फूलझेले (भावसे), वनमंडलाधिकारी, दक्षिण (सा.) बैतूल विजयानन्थम टीआर (भावसे) एवं उपवनमंडलाधिकारी, आमला जीएल जोनवार (रावसे) के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।

दक्षिण बैतूल वनमंडल की टीम एवं वनमंडलाधिकारी हरदा अंकित पाण्डे द्वारा गठित टीम द्वारा संयुक्त रूप से 3 बार हरदा में सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दबाव में आकर 2 आरोपी भजन बिश्नोई एवं दीपक भुसारे द्वारा वनमंडलाधिकारी, दक्षिण बैतूल एवं टीम के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी जुर्म को स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिरासत में लिये गये आरोपियों की निशानदेही के आधार पर हरदा गैंग के मुखिया गोकुल बिश्नोई एवं अन्य आरोपियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। टीम की कार्यवाही में प्रशिक्षु आईएफएस सुश्री पूजा नागले, परिक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार, परिक्षेत्र सहायक देवेंद्रसिंह परिहार, अभिषेक उपाध्याय, वनरक्षक सचिन राजपूत, भानुप्रताप वरखड़े, राजू पवार, विजय पीपरदे, लेखराज सिंह धाकड़, दिनेश धुर्वे और पंकज राठौर सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button