Betul Crime News : युवक का अपहरण कर हत्या करने वाली सौतेली बहन एवं उसका प्रेमी चढ़े पुलिस के हत्थे

Ο विकास ठाकरे, घोड़ाडोंगरी

Betul Crime News : बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में अस्पताल के ड्राइवर का अपहरण कर हत्या करने वाली सौतेली बहन एवं उसके प्रेमी को रानीपुर पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे दोनों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराया।

सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि 6 फरवरी की रात को घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल में ड्राइवर का काम करने वाले दीपक बामने का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव नर्मदा नदी में फेंक दिया गया था। संपत्ति विवाद में उसके पिता अनिल बामने, सौतेली बहन आरती बामने एवं आरती के प्रेमी नवनीत सराठे ने दीपक की हत्या की थी।

पिता पहले से ही गिरफ्त में

इस मामले में आरोपी पिता अनिल बामने को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया है। वही उसकी सौतेली बहन आरती बामने और आरती का प्रेमी नवनीत सराठे फरार चल रहे थे। दोनों के उज्जैन में रहने की सूचना मिली जिस पर नवनीत को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया।

भोपाल चली गई थी आरती

दूसरी ओर आरती वहां से भाग कर भोपाल आ गई थी। इस पर आरती को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश करने बैतूल रवाना किया गया है।

गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका (Betul Crime News)

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अवधेश तिवारी, एएसआई संत कुमार परतेती, आरक्षक सतीश वाड़ीवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment