Betul Crime News : बैतूल। भैंसदेही पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर रहे एक आइशर ट्रक को पकड़ा है। उसमें 107 पेटी अवैध देशी-विदेशी शराब थी। जिसकी कीमत 5 लाख रुपये हैं। ट्रक चालक पुलिस को देख फरार हो गया। बोरदेही पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिला रहे 2 आरोपी पकड़े हैं।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह विश्वसनीय मुखबीर ने इस बारे में सूचना दी थी। उसके अनुसार एक आइशर ट्रक अवैध शराब भर कर बैतूल से भैंसदेही आ रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने उप निरीक्षक प्रीति पाटिल को स्टाफ के साथ रवाना किया।
पुलिस टीम को बरहापुर रोड शिव मंदिर के पास आइशर ट्रक क्रमांक एमपी-04/जीबी-3283 बैतूल की ओर से तरफ से आता दिखा। पुलिस को देख ट्रक चालक ने ट्रक को रिवर्स कर पलटाने का प्रयास किया। इसके बाद चालक ट्रक को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया।
ट्रक में थी इतनी शराब
ट्रक को चेक करने पर खाकी रंग के खोके में अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब की 107 पेटी मिली। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है। घटना में प्रयुक्त आइशर ट्रक कीमत 15 लाख रुपये भी जब्त किया गया। थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- यह भी पढ़ें : Changing The Rules : जून से बदलने वाले हैं ये बड़े नियम, जो डालेंगे सीधा आपकी जेब पर आसान, जाने क्या हैं नए नियम….
इनकी रही मुख्य भूमिका
उक्त प्रकरण में तत्कालीन थाना इंचार्ज उप निरीक्षक प्रीति पाटिल, एएसआई अजय भाट, अवधेश वर्मा, प्रधान आरक्षक छोटेलाल, आरक्षक नारायण जाट, सुनील उड़के, मनोज इवने की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आईपीएल का सट्टा खिलाते 2 गिरफ्तार (Betul Crime News)
थाना बोरदेही में ग्राम खेड़लीबाजार के पास आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल से सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर थाना बोरदेही के स्टाफ द्वारा तरोड़ा कलां जोड़ के पास बड़गांव में चेतन सोनी निवासी हथनोरा और रोहित उर्फ लालू रघुवंशी निवासी बम्हनी को पकड़ा।
- यह भी पढ़ें : Desi Jugaad Video: गजब का जुगाड़! इससे सस्ता AC कहीं नहीं मिलेगा, ईंट और टेबल फैन से बना दिया एसी, देखें वीडियो
इन टीमों पर लगा रहे थे सट्टा (Betul Crime News)
उनसे पूछताछ करने पर सनराईज हैदराबाद विरूद्ध कोलकाता नाइट राइडर पर क्रिकेट लाईन गुरू एप्प पर सट्टा लगाना बताया। उनके पास मोबाइल फोन, नकद 630 रूपये, पेन एवं सट्टा अंक लिखी डायरी मिली। आनलाइन फोन पे के माध्यम से रूपये-पैसों का ट्रांसजेक्शन होना पाया गया।
- यह भी पढ़ें : IPS Success Story: मिलिए इस खूबसूरत IPS से, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC परीक्षा, हासिल की ये रैंक
यहां पहुंचाते थे सट्टे की राशि (Betul Crime News)
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त सट्टे की राशि राकेश रघुवंशी निवासी पाथाखेड़ा को देते थे। अन्य लोग भी इस सट्टे के कारोबार में शामिल हैं। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) मध्यप्रदेश पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादंवि एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी (Betul Crime News)
राकेश रघुवंशी एवं अन्य लोग जो उक्त सट्टा के कारोबार में मुलताई एवं खेड़लीबाजार क्षेत्र के शामिल हैं, उनकी तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुनील पन्द्राम, अनंतराम यादव एवं आरक्षक रोहित भारती की भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com